भारत गौरव रतन श्री सम्मान अवार्ड काउंसिल द्वारा भव्य सेमिनार एवं सम्मान समारोह का आयोजन

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | भारत गौरव रतन श्री सम्मान अवार्ड काउंसिल के तत्वावधान में नई दिल्ली स्थित अशोका होटल में आयोजित एक सेमिनार कम अवार्ड फंक्शन का गरिमामय आयोजन किया गया।

जिसमें फनेंद्र अग्रवाल को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई । यह उपाधि उन्हें शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट भूमिका निभाने के संदर्भ में दी गई।

 यह कार्यक्रम बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, अंतरराष्ट्रीय राजनयिकों, खेल एवं कला जगत की प्रतिष्ठित विभूतियों की उपस्थिति से अत्यंत गौरवपूर्ण बना ।

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों के रूप में राजस्थान के पूर्व राज्यपाल एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र , मिस वर्ल्ड टूरिज्म इंडिया सुश्री इशिता तनेजा, अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त भारतीय पहलवान नरसिंह पंचम यादव सहित अनेक विशिष्ट जन उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में तिमोर-लेस्ते, तंजानिया, जिम्बाब्वे, लिथुआनिया, वेनेजुएला तथा पापुआ न्यू गिनी जैसे देशों के राजनयिक प्रतिनिधियों की गरिमामयी सहभागिता रही, जिनमें—

H.E. कार्लिटो नूनेस,

H.E. अनिसा कापुफी म्बेगा,

H.E. पीटर होबवानी,

H.E. लुकास किसिएलियस,

H.E. मारिया जोसे गोमेज़ अरिएटा,

H.E. मिशेल लाउ प्रमुख रूप से शामिल रहीं।

कला, संस्कृति और समाजसेवा के क्षेत्र से डॉ. चंदना राउल (ओडिशी नृत्यांगना, अभिनेत्री, कोरियोग्राफर एवं समाजसेवी), नवाब नजफ अली खान (अध्यक्ष, निज़ाम फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन, हैदराबाद), हंसिता अभिलिप्सा (महिला उद्यमी एवं समाजसेवी) की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी बहुआयामी बना दिया।

 भारत गौरव रतन श्री सम्मान अवार्ड काउंसिल की सीईओ कविता बजाज, इंटरनेशनल जनरल मैनेजर रोशनी शर्मा एवं पीआरओ लवली अग्रवाल का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन परिषद के डॉ. तपन कुमार राउतरी (चेयरमैन), डॉ. सुनील कुमार (मैनेजिंग डायरेक्टर) एवं कविता बजाज (सीईओ) के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ।

यह आयोजन न केवल सम्मान और उपलब्धियों का उत्सव रहा, बल्कि सेवा, शांति और मानवीय मूल्यों की उस परंपरा को भी सशक्त करता दिखा, जो समाज को दिशा देती है और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed