मुख्यमंत्री मेवात छात्र प्रतिभा सम्मान योजना के तहत मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगा प्रोत्साहन – उपायुक्त अखिल पिलानी
– सामान्य वर्ग/अन्य श्रेणी के कक्षा 10वीं व 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर 51 हजार व एससी वर्ग के विद्यार्थियों को समान प्रदर्शन पर मिलेगी 1 लाख 11 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि
-जिला नूंह व जिला पलवल के केवल खंड हथीन के वार्षिक आय 3 लाख रुपये कम वाले विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त एवं मेवात विकास अभिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अखिल पिलानी ने बताया कि एमडीए की ओर से मुख्यमंत्री मेवात छात्र प्रतिभा सम्मान योजना के तहत प्रोत्साहित राशि प्रदान की जाती है, ताकि यह विद्यार्थी उच्च के प्रति प्रेरित हों और अच्छी मेहनत के साथ पढ़ाई कर बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करें।
उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री मेवात छात्र प्रतिभा सम्मान योजना के तहत मेवात क्षेत्र के सामान्य व अन्य वर्ग के जो विद्यार्थी कक्षा 10वीं व कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करते हैं, उन सभी को 51 हजार रुपए प्रति विद्यार्थी के हिसाब से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार इस योजना के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के जो विद्यार्थी कक्षा 10वीं व कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करते हैं, उन सभी को एक लाख 11 हजार रुपए राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत वही विद्यार्थी पात्र होंगे, जो जिला नूंह या फिर जिला पलवल के केवल खंड हथीन के निवासी होंगे और उनकी वार्षिक आय तीन लाख रुपये से अधिक न हो। यह लाभ केवल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड व केंद्रीय स्कूूल शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त मॉडल संस्कृति स्कूलों (मेवात क्षेत्र) से पढ़ाई करने वाले सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को ही मिलेगा। इसके लिए उसे संस्थान से शपथ पत्र लेना आवश्यक है कि उसने किसी अन्य सरकारी योजना से छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं की है। विद्यार्थियों को इस छात्रवृति का लाभ सीधे उसके बैंक खाते के माध्यम से दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष-2025 में इस योजना के तहत जिला के 40 विद्यार्थियों को लाभ दिया गया था।
उन्होंने बताया कि यह योजना मेवात क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्रों को उनकी उत्कृष्ट शैक्षिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित करने हेतु बनाई गई है, ताकि मेहनत और लगन से पढ़ाई करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन मिले। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और विद्यार्थीं वेबसाइट एमडीए.एनआईसी.इन पर जाकर आवेदन कर सकते हैं तथा इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी भी इसी वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदन के साथ में निवास प्रमाण-पत्र, शैक्षिक प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण-पत्र के दस्तावेज उपलब्ध करवाने होंगे।
