आईटीआई नूंह में 12 जनवरी को जॉब फेयर, युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), नूंह में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से 12 जनवरी 2026 को जॉब फेयर/प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला (PMNAM) का आयोजन किया जाएगा। इस जॉब फेयर में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी तथा आईटीआई पास, 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का सीधा साक्षात्कार लेकर चयन करेंगी।
आईटीआई नूंह के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार ने बताया कि यह जॉब फेयर सरकार की कौशल विकास एवं रोजगार सृजन नीति के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है, जिससे युवाओं को रोजगार और अप्रेंटिसशिप के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी के नियमानुसार वेतन, प्रशिक्षण, अनुभव प्रमाण पत्र एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि यह जॉब फेयर पूर्णतः निःशुल्क है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, आधार कार्ड तथा पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य लेकर आएं।
प्रधानाचार्य ने क्षेत्र के सभी योग्य युवाओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में 12 जनवरी 2026 को आईटीआई नूंह पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठाएं।
