जिला कारागार में नववर्ष पर हवन का आयोजन : विमला देवी
-बंदियों व कार्मिकों ने की सामूहिक प्रार्थना
-विशेष भोजन व मिठाई वितरण से साझा की गई खुशियां
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला कारागार में नववर्ष 2026 के आगमन पर शांति, समृद्धि और सद्भावना की कामना के साथ हवन का आयोजन किया गया। नए वर्ष की शुरुआत सकारात्मक ऊर्जा और आध्यात्मिक वातावरण में करते हुए कारागार परिसर में बंदियों और कार्मिकों ने मिलकर सामूहिक प्रार्थना की।
जेल अधीक्षक विमला देवी ने बताया कि नववर्ष पर आयोजित हवन में सभी वर्गों, धर्मों और आयु के बंदियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन बंदियों में नई उम्मीद, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया, ताकि वे नए वर्ष की शुरुआत बेहतर संकल्पों के साथ कर सकें।
हवन के उपरांत कारागार प्रशासन की ओर से सभी बंदियों के लिए विशेष भोजन की व्यवस्था की गई तथा मिठाई वितरित कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी गईं। सामूहिक प्रार्थना और आशीर्वाद के इस माहौल ने बंदियों के मन में अपनत्व, सहयोग और नई शुरुआत की भावना को मजबूत किया।
विमला देवी ने सभी कार्मिकों, बंदियों और जिलेवासियों को नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए वर्षभर शांति, स्वास्थ्य और प्रगति की कामना की।
