हिंदू विद्या निकेतन विद्यालय नूहं में किन्नर समाज का सम्मान एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित।

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | हिंदू विद्या निकेतन विद्यालय नूंह में एक ऐतिहासिक और भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नूंह नगर के किन्नर समाज के सदस्यों को विद्यालय में आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संतरा,चांदनी तथा अन्य सभी सदस्यों का विद्यालय परिवार ने भव्य स्वागत किया।

कार्यक्रम की शुरुआत शिशुवर्ग और उच्चवर्ग की प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें संतरा व चांदनी ने दीप प्रज्ज्वलन कर वंदना सभा में भाग लिया। उन्होंने छात्रों को ज्ञान भरी बातें बताईं और उनके साथ भजन भी गाए, जिससे बच्चों में उत्साह और आनंद की लहर दौड़ गई।

इस अवसर पर किन्नर समाज के सदस्यों ने शिक्षकों को भी मार्गदर्शन दिया। उन्होंने बताया कि मनुष्य की जड़ उसकी गर्दन है — अगर वह नहीं तो मनुष्य जीवित नहीं रह सकता, ठीक वैसे ही जैसे वृक्ष की शाखा काट देने पर भी वह फिर से फल-फूल सकता है। लेकिन उसकी जड़ को काट दिया जाए तो वह मर जाएगा। उनका यह संदेश सभी के लिए प्रेरणादायक रहा।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. पृथ्वीराज कौशल, उनकी धर्मपत्नी अंकिता मिश्रा, समाज सेविका मीना ठाकुर द्वारा सभी किन्नर समाज के सदस्यों का शॉल और उपहार देकर सम्मान किया।

कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा और सभी ने इस अनोखे सम्मान समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *