विश्वकर्मा धर्मशाला कनीना में आज होगा नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | व्यापार मंडल कनीना की ओर से नव वर्ष 2026 के आगमन को लेकर आज एक जनवरी को सायं सात बजे विश्वकर्मा धर्मशाला में ‘नव वर्ष मिलन समारोह’ का आयोजन किया जाएगा। मंडल के प्रधान पूर्णचंद, उप प्रधान महेंद्र सेठ व महासचिव सुभाष यादव ने बताया कि इस समारोह में नव वर्ष की कार्ययोजना को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा वहीं संगीत व भोजन की व्यवस्था भी होगी। उन्होंने कहा कि आपसी मतभेद भुलाकर नव वर्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा।
