कनीना में भंडारे के साथ होगा नव वर्ष का आगाज
-करीरा व भडफ में एक जनवरी को आयोजित होगा सांग व भंडारा
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | नव वर्ष 2026 की पूर्व संध्या पर कनीना के अटेली मोड टी-प्वाइंट पर आज 31 दिसंबर को दूसरे भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मनोज यादव ने बताया कि भंडारे में श्रद्धालुओं को गरमा-गरम प्रसाद वितरित किया जाएगा। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
दूसरी ओर गांव करीरा में दादी सती की स्मृति में बृहस्पतिवार एक जनवरी को सुबह नो बजे से लोक विद्या सांग व भंडारे का आयोजन किया जायगा। सांग में सुंदरलाल शर्मा, सोनू यादव, लीलाराणा व नर्गिस हिस्सा लेगीं। इस समारोह के मुख्य अतिथि पंचायत समिति कनीना केक चेयरमैन जेपी यादव होगें तथा विशिष्ठ अतिथि विनोद भडफ व समिति सदस्य कृष्ण यादव होगें। इधर सती माता स्पोर्ट्स क्लब भडफ व ग्रामीणों के सहयोग से एक जनवरी को वार्षिकोत्सव एवं भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में सुभाष चंद्र की ओर से भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
