बिजेंद्र नेहरा प्रदेश प्रवक्ता हरियाणा सरकार संग जिला कार्यालय सैक्टर 65 पर हुई सामाजिक संगठनों की विशेष बैठक।
City24News/ओम यादव
फरीदाबाद | सत्यवीर धनखड फरीदाबाद मीडिया प्रभारी खेल एवं पर्यावरण प्रेमी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि बिजेंद्र नेहरा प्रदेश प्रवक्ता बी जे पी ने युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति को सहेज कर रखने के लिए युवाओं से किया आह्वान।
सत्यवीर धनखड ने कहा कि युवा पीढ़ी को परिवार में समानांतर स्थान देने के लिए मल्टी मीडिया से उचित दूरी बनाए रखना बहुत जरूरी है।आज का युवा अपना 80 प्रतिशत समय मल्टी मीडिया पर अनावश्यक रूप से दे रहा है,अगर समय रहते युवा पीढ़ी को मल्टी मीडिया से समयानुसार दूर नहीं रखा तो भविष्य में बडे स्तर पर परिवारों का पतन होना शुरु हो जाएगा, इसलिए जरुरत अनुसार ही अपने बच्चों को मल्टी मीडिया पर काम करने के लिए कहें। जिससे भविष्य में युवा पीढ़ी भारतवर्ष को विश्व के मानचित्र पर दर्शाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं।
बिजेंद्र नेहरा प्रदेश प्रवक्ता हरियाणा सरकार ने विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ जिला कार्यालय सैक्टर 65 में मुलाकात करते हुए कहा कि सर्व समाज को अग्रसर करने के लिए हरियाणा सरकार समाज के हर वर्ग के विकास और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और स्वच्छता जैसे क्षेत्रों में हम निरंतर प्रयासरत हैं।
शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आधुनिक सुविधाएं।
स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत ढांचा तैयार किया जा रहा है।
युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित किए जा रहे हैं।
स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर जोर विशेष दिया जा रहा है।
नेहरा ने कहा कि राष्ट्र की प्रगति में आपका सहयोग आवश्यक है और साथ मिलकर एक उन्नत और बेहतर राष्ट्र बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाने का कार्य करें।
वरिष्ठ समाजसेवी नरवीर यादव मलेरना ने सभी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा भारतवर्ष को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए युवा पीढ़ी को सनातनी,सामाजिक,
शैक्षणिक,व्यवहारिक एवं खेल कूद का ज्ञान दे, जिससे युवा पीढ़ी मानसिक रूप से सक्षम रहे और भविष्य में सभी वर्गों की युवा पीढ़ी देश का नाम रोशन करे।
बैठक में मुख्य रूप से रिछपाल सैनी फतेहपुर,असमंता फौजी सागरपुर,विजय सिंह शाहुपुरा,प्रेम दहिया सागरपुर, कुणाल तेवतिया सीही, डाक्टर जगप्रकाश बहवलपुर,योगेश वर्मा जवां, सुरेंद्र शर्मा फतेहपुर बिल्लोच,पहलाद देशवाल सागरपुर,अनिल नेहरा सागरपुर और विपिन भाटी सुनपेड एवं अनिल नेहरा उपस्थित रहे और सभी ने समाजहित अपने अपने विचार व्यक्त किये।
