नूंह में एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित, 481 कैडेट्स को आपदा प्रबंधन का व्यावहारिक प्रशिक्षण

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नूंह के अध्यक्ष एवं जिला उपायुक्त अखिल पिलानी के निर्देशन तथा 4 हरियाणा गर्ल्स बटालियन एनसीसी नूंह के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमित बिष्ट की देखरेख में 4 हरियाणा गर्ल्स बटालियन एनसीसी नूंह द्वारा पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, मोहम्मदपुर फरुखनगर में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सुशासन दिवस के अवसर पर 25 दिसंबर को कर्नल अमित बिष्ट के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि शिविर में युवा आपदा मित्र योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेट्स को आपदा प्रबंधन से संबंधित विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि प्राकृतिक अथवा मानव-निर्मित आपदाओं के समय वे पीड़ितों को त्वरित, प्रभावी एवं निस्वार्थ सहायता प्रदान कर सकें।

यूनिट के सूबेदार मेजर रामू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में कुल 481 कैडेट्स को आगजनी, बाढ़, जलभराव एवं भूकंप जैसी आपदाओं के दौरान राहत एवं बचाव से संबंधित गतिविधियों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अग्निशामक विभाग नूंह के विशेषज्ञ सचिन एवं अजय कुमार द्वारा आग लगने के विभिन्न प्रकारों तथा उनके नियंत्रण एवं प्रबंधन के प्रयोगात्मक तरीकों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

जिला रेड क्रॉस सोसायटी नूंह के जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश सिंह मलिक ने आपदा मित्र कैडेट्स को सड़क सुरक्षा नियमों, धुंध के दौरान सुरक्षित वाहन संचालन, सड़क दुर्घटनाओं एवं प्राकृतिक तथा मानव-निर्मित आपदाओं के समय प्राथमिक सहायता देने संबंधी प्रशिक्षण दिया। उन्होंने दुर्घटना के दौरान रक्तस्राव को नियंत्रित करने, हड्डी टूटने की स्थिति में अंग को स्थिर रखने, सीमित संसाधनों में कंबल अथवा स्ट्रेचर के माध्यम से पीड़ितों के सुरक्षित परिवहन, आपातकालीन नंबरों की जानकारी तथा उनके प्रभावी उपयोग के तरीकों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इस अवसर पर कैडेट्स को हृदयाघात, जल में डूबने, विद्युत करंट लगने एवं अत्यधिक रक्तस्राव की स्थिति में आवश्यकतानुसार सीपीआर तकनीक का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण भी दिया गया तथा सभी को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई। प्रशिक्षण में रेड क्रॉस के स्वयंसेवक जतिन शर्मा एवं अखिल मलिक ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

शिविर के सफल आयोजन में प्रशिक्षण समन्वयक सूबेदार राम नरेश सहित अन्य स्टाफ सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed