नूंह पुलिस ने 60 किलो प्रतिबंधित मांस किया बरामद ।

0

-दो आरोपी गिरफ्तार, औजार व दो मोटरसाइकिल जब्त ।
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | जिला नूंह के थाना सदर क्षेत्र अंतर्गत गांव घासेडा में गो-टास्क फोर्स नूंह की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गौकशी के एक मामलें का खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से करीब 60 किलो प्रतिबंधित गौमांस, गौकशी में प्रयुक्त औजार और दो मोटरसाइकिल बरामद कर दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार 29 दिसंबर की रात्रि को फिरोजपुर नमक बस अड्डे पर तैनात पुलिस टीम को सूचना मिली कि गांव घासेडा में कुछ लोग गौकशी कर मांस को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर बेचने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर गो-टास्क फोर्स टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर दबिश दी। पुलिस पार्टी को देखते ही चार व्यक्ति एक मकान से भागने लगे, जिनमें से दो को मौके पर ही काबू कर लिया गया, जबकि दो आरोपी अंधेरे और गांव की आबादी का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे। गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम असलम पुत्र याकुब निवासी घासेडा तथा अरमान पुत्र रहीस निवासी रीठठ हाल निवासी घासेडा बताए। मौके से फरार हुए आरोपियों की पहचान मुस्तकीम और इस्लाम पुत्र याकुब निवासी घासेडा के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान इस्लाम के मकान से ताजा लगभग 60 किलो प्रतिबंधित मांस, एक कुल्हाड़ी, तीन छुरियां, दो इलेक्ट्रॉनिक कांटे, दो लकड़ी के गुटके तथा दो मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हरियाणा गौवंश संरक्षण एवं गोसंवर्धन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत थाना सदर नूंह में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed