मुख्यमंत्री की घोषणा पर हुआ अमल-कनीना में शीघ्र बनेगा ‘लेबर चैक’

0

-नगरपालिका प्रशासन की ओर से मोलड़नाथ मंदिर के समीप साइट को किया फिक्स
-मजदूरों के हितों ऊपर उठाने के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत-डाॅ रिम्पी
City24News/सुनील दीक्षित

कनीना | केंद्र तथा प्रदेश सरकार श्रमिकों के उत्थान को लेकर अति संवेदनशील है। सरकार की ओर से न केवल श्रमिकों के लिए घोषणाएं की जाती हैं बल्कि उन्हें धरातल पर सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। मजदूरों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए सरकार लगातार प्रयत्नशील है। नगरपालिका कनीना की चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढ़ा व सचिव कपिल कुमार ने कहा कि सरकार मजदूरों को कन्यादान राशि, सिलाई मशीन, उनकी पढने वाली बेटियों को ई-स्कूटी,छात्रवृति सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ दे रही है। मजदूरों के हितों को ऊपर उठाने के लिए कनीना में जल्द ही ‘लेबर चैक’ का निर्माण किया जाएगा। जहां मजदूरों को बिजली-पानी,टाॅयलेट तथा बैठने की सुविधा उपलब्ध होेगी।
उन्होंने बताया कि कनीना में ‘लेबर चैक’ का निर्माण करीब 700 से 900 वर्ग फुट जगह में मोलडनाथ मंदिर के समीप के समीप किया जाएगा। जिसका एस्टीमेट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है। बजट अलॉट होते ही कार्य पूरा कर लिया जाएगा। ‘लेबर चैक’ की स्थापना के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से घोषणा की गई थी। श्रम विभाग के प्रधान सचिव की ओर से बीती 12 दिसंबर को नगरपालिका कनीना को भेजे गए पत्र के मुताबिक शीघ्र ही महेंद्रगढ़ जिले में ‘लेबर चैक’ स्थापित किया जाएगा। लेबर की स्थापना होने से मजदूरों को कहीं भटकने की जरूरत नहीं होगी और एक निश्चित स्थान पर उनकी उपलब्धता होगी।
इस बारे में नारनौल के डीएमसी रणबीर सिंह ने कहा कि सरकार मजदूरों को नई पहचान देने के लिए अनेकों योजनाएं क्रियान्वित कर रही है। अनेकों कल्याणकारी स्कीमों का लाभ मजदूरों को मिल रहा है। कनीना में ‘लेबर चैक’ बनने के बाद मजदूरों को एक स्थान पर एकत्रित होने का ठिकाना मिलेगा। जहां उनके लिए रोजमर्रा की सुविधाएं भी मुहैया होगीं।
कनीना-पीपी साइज फोटो डाॅ रिम्पी लोढा नपा चेयरपर्सन कनीना। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed