51 कुंडीय हवन का भव्य आयोजन
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | आर्य युवा समाज के तत्वावधान में हिंदू विद्या निकेतन स्कूल, नूंह परिसर में 51 कुंडीय हवन का भव्य एवं सफल आयोजन संपन्न हुआ। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में आध्यात्मिक चेतना, सकारात्मक ऊर्जा एवं नशामुक्त जीवन के प्रति जागरूकता फैलाना रहा।
कार्यक्रम का संचालन वैदिक रीति-रिवाजों एवं मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। हवन कार्य को ज्ञान चंद आर्य, राजेश आर्य एवं दिनेश आर्य द्वारा विधिपूर्वक संपन्न कराया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय एवं पवित्र हो गया।
इस अवसर पर हिंदू विद्या निकेतन स्कूल के प्रबंधक पंकज सिंगला की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, नूंह के प्रधानाचार्य बलवंत बिश्नोई भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में हिंदू विद्या निकेतन स्कूल के डॉ पृथ्वीराज कौशल एवं उनकी पत्नी अंकिता मिश्रा की विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने हवन में आहुति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम के दौरान “नो नशा नेशन” अभियान के संदेश को भी प्रमुखता से रखा गया तथा समाज को नशे से दूर रहकर उद्देश्यपूर्ण जीवन अपनाने का आह्वान किया गया।
इस आयोजन में विद्यालय स्टाफ, छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धा एवं उत्साह के साथ भाग लिया। अंत में आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों, विद्वानों एवं सहयोगकर्ताओं का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया गया।
