सांसद खेल महोत्सव 2025: बच्चों में खेल भावना और प्रतिभा को मिला नया मंच
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | सांसद खेल महोत्सव कार्यक्रम 2025 के शुभ अवसर पर जिले में खेल संस्कृति को सशक्त करने की दिशा में एक सराहनीय और प्रेरणादायी पहल देखने को मिली। इस महोत्सव के अंतर्गत आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं ने बच्चों और युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बेहतर मंच प्रदान किया।
रमेश मानुवास भाजपा जिला महामंत्री नूंह एवं हेमराज शर्मा के मार्गदर्शन में बच्चों के बीच पुलिस लाइन नूंह के प्रांगण में बने हाल में कुश्ती प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने अनुशासन, दमखम और खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया।
कुश्ती मुकाबलों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को सामने लाना तथा युवाओं को नशे और गलत आदतों से दूर रखकर खेलों की ओर प्रेरित करना रहा। आयोजन स्थल पर दर्शकों की भी अच्छी-खासी मौजूदगी रही, जिन्होंने खिलाड़ियों का तालियों और उत्साहवर्धन के साथ हौसला बढ़ाया।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री रमेश मानूवास ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें आगे बढ़ने और लक्ष्य हासिल करने की प्रेरणा देते हैं। वहीं हेमराज शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि कुश्ती हमारी पारंपरिक खेल विधा है, जिसे संरक्षित करना और आगे बढ़ाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
प्रतियोगिता के समापन पर विजेता और प्रतिभागी बच्चों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इससे खिलाड़ियों के मनोबल में वृद्धि हुई और उनमें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने का जोश देखने को मिला।
सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती, बैडमिंटन, फुटबॉल, क्रिकेट, खो-खो, रस्सा-कशी, हॉकी, बास्केटबॉल, वुशु एवं योगा प्रदर्शन जैसी अनेक खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में युवाओं और खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
आयोजकों ने भविष्य में भी इस प्रकार के खेल आयोजनों को निरंतर जारी रखने का आश्वासन दिया, ताकि जिले के प्रतिभाशाली युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें। कुल मिलाकर यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभाओं को निखारने का माध्यम बना, बल्कि बच्चों और युवाओं में एकता, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को मजबूत करने में भी सफल रहा।
