डीएमसी से मंजूरी मिलने के बाद कनीना में शीघ्र लगेगी दस हाईमास्ट लाइट
-अंधेरा होगा गायब, रात्री में जगमग होगा पूरा क्षेत्र
-पानी निकासी के लिए जोहड के पानी को किया जा रहा लिफ्ट
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | डीएमसी से मंजूरी मिलने के बाद कनीना नगर पालिका क्षेत्र में पहले से चिन्हित किए गए स्थानों पर जल्द ही दस हाईमास्ट लाइट लगाई जाएगीं। नगरपालिका कनीना की ओर से बीती 13 नवंबर को आयोजित साधारण बैठक में प्रस्ताव पारित कर जिला नगर आयुक्त नारनौल को भेजा गया था। जिसकी अनुमति मिलने के बाद लाइट लगाने का रास्ता साफ हो गया है। इस बारे में नगरपालिका की चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढ़ा ने बताया कि कोविड महामारी के दौरान यह कार्य लंबित रहा था। जिसे अब टेंडर अलाट होने वाली उसी फर्म से कार्य करवाया जाएगा। बता दें कि हाईमास्ट लाइट लगाने के लिए कनीना में करीब दर्जन भर स्थान चिन्हित किए गए थे। जिनमें दस लाईटें लगने के रात का अंधेरा दूर होगा वहीं आमजन को सुविधा मिलेगी।
उन्होंने बताया कि उक्त बैठक में उपस्थित नपा सचिव कपिल कुमार, वाइस चेयरमैन सूबे सिंह, एमई दिनेश कुमार, जेई राकेश कुमार, लेखाकार मनोज कुमार सहित वार्ड पार्षद मंजू देवी, दीपक चौधरी,उषा यादव, रेखा देवी, राजकुमार यादव, राकेश कुमार, राजेश देवी, पूजा देवी, नितेष गुप्ता, योगेश कुमार, होशियार सिंह, सुमन देवी, राजेंद्र सिंह के अलावा मनोनीत पार्षद सवाई सिंह व नीलम देवी ने नगर में प्राथमिकता के आधार पर 14 वार्डों में किए जाने वाले करीब 18 बिंदुओं पर कार्य योजना तैयार की गई थी। इनक कार्यों में डीएवी शिक्षण संस्थान को दी गई करीब 60 एकड भूमि को वापिस लेने के लिए मैनेजमेंट से बातचीत करने,नपा परिधि का विस्तार करने, रेवाडी रोड से भैया वाला जोहड होते हुए कन्या विद्यालय तक मार्ग की पैमाइश कराने, कॉलर वाले जोहड के दक्षिण दिशा में रास्ता नंबर 660 की पैमाइश कराने, वाहनों की अधिकता एवं सड़क जाम से निजात दिलाने के लिए अटेली मोड से लेकर रेवाडी मोड टी-प्वाइंट तक पीडब्ल्यूडी रोड को चैडा करने, गौशाला के निकट ककराला रोड आरयूबी पर टीन-शेड लगवाने, नगरपालिका की रिहायशी, व्यावसायिक व कृषि योग्य भूमि में से अवैध कब्जे हटवाने, फुटबाॅल मैदान में खेल नर्सरी का मैदान तैयार करने, मोलनाथ मंदिर के समीप स्वर्गाश्रम में टाइल डेेसिंग करवाने व बेंच डलवाने, दुपहिया वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान निर्धारित करने, सुरक्षा के लिए मुख्य मार्गों पर चैराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने, किराएदारों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने, कूडा डंपिंग यार्ड तक मार्ग पक्का कर दो गेट लगवाने, सिरस वाले जोहड पर गउ घाट बनाने जैसे कार्यों पर भी मंथन किया गया था।
नपा चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढ़ा व सचिव कपिल कुमार ने कहा कि कनीना में सबसे बडी समस्या गंदे पानी के निकासी की है। कॉलर वाला व होली वाला जोहड से पानी लिफ्ट कर उसे एसटीपी के रास्ते से पीपल वाली बणी में भेजे जाने की योजना है। पानी निकासी कार्य पूरा होने के बाद कनीना में जलभराव की समस्या नहीं रहेगी। इसके अलावा माणका वाली बणी में कचरा प्रबंधन संयंत्र स्थापित किया गया है।
कनीना-पीपी साइज फोटो नपा चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढा।
