टूटी सड़क के कारण स्कूटी व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन व्यक्ति हुए घायल
-कनीना-नारनौल सड़क मार्ग पर सुंदरह के समीप घटित हुआ हादसा
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-नारनौल सड़क मार्ग पर फिलिंग स्टेशन सुंदरह के समीप टूटी सड़क के कारण दो दुपहिया वाहनों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में तीन व्यक्ति घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए महेंद्रगढ़ अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां उनकी हालत में सुधार बताया गया है। इस बारे में पंप कर्मी अंकित वासी सुंदरह ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह फिलिंग स्टेशन के सामने खड़ा था। उस समय एक स्कूटी सुंदरह गांव की ओर जा रही थी तथा सामने से एक बाइक आ रही थी। टूटी सड़क को बचाने के चक्कर में दोनों दुपहिया वाहनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कूटी सवार एवं बाइक सवार दो व्यक्तियों सहित तीन लोग घायल हो गए। स्कूटी सवार की पहचान विपिन वासी चरखी दादरी तथा बाइक सवार की पहचान नरेश व उसके भाई कपिल वासी सुंदरह के रूप में हुई। राहगीरों की मदद से तीनों घायलों को उप नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में दाखिल कराया जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार किया। पुलिस ने मौके के चश्मदीद पंप कर्मी अंकित की शिकायत पर दोनों वाहन चालकों के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
