सराय विद्यालय में श्रद्धा एवं प्रेरणा के साथ मनाया गया वीर बाल दिवस

0

समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद
। गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद में जूनियर रेड क्रॉस एवं सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा के कुशल नेतृत्व, मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से विद्यालय में वीर बाल दिवस अत्यंत श्रद्धा, गरिमा एवं प्रेरक वातावरण में मनाया गया। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सिख इतिहास के अमर साहिबज़ादे- साहिबज़ादा अजीत सिंह, साहिबज़ादा जुझार सिंह, साहिबज़ादा ज़ोरावर सिंह एवं साहिबज़ादा फतेह सिंह के अद्वितीय साहस, अटूट आस्था, नैतिक दृढ़ता एवं सर्वोच्च बलिदान से परिचित कराना था, जिन्होंने अत्यंत कम आयु में भी अन्याय और अत्याचार के समक्ष झुकने से इनकार करते हुए सत्य और धर्म की रक्षा हेतु अपने प्राण न्योछावर कर दिए। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारंभ प्रातःकालीन सभा में विषय-आधारित प्रस्तुति से हुई, जिसके पश्चात कक्षा-स्तर पर विचार-विमर्श एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने साहिबज़ादों के जीवन, उनके सिद्धांतों, त्याग और ऐतिहासिक महत्व पर प्रभावशाली एवं भावपूर्ण अभिव्यक्तियाँ प्रस्तुत कीं। कक्षाओं में आयोजित गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को यह समझाया गया कि साहिबज़ादों का बलिदान केवल इतिहास की घटना नहीं, बल्कि साहस, आत्मबल, सत्यनिष्ठा और अन्याय के विरुद्ध अडिग रहने का जीवंत उदाहरण है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने विद्यार्थियों को प्रेरक संदेश देते हुए कहा कि साहिबज़ादों का जीवन हमें यह सिखाता है कि सच्चे मूल्य और सिद्धांत परिस्थितियों से नहीं, बल्कि आस्था, साहस और नैतिक दृढ़ता से तय होते हैं, और इन्हीं मूल्यों को अपनाकर विद्यार्थी अपने जीवन में सही दिशा और निर्णय ले सकते हैं। कार्यक्रम के समन्वय एवं सफल क्रियान्वयन में दीपांजली शर्मा (PGT, शारीरिक शिक्षा) का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने विद्यार्थियों को सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित किया तथा समस्त गतिविधियों को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने में सहयोग दिया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय परिवार ने प्रधानाचार्य महोदय के मार्गदर्शन में यह संकल्प दोहराया कि इस प्रकार के प्रेरणादायी आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों में नैतिक चेतना, साहस, अनुशासन एवं राष्ट्रप्रेम की भावना को निरंतर सुदृढ़ किया जाता रहेगा। प्राचार्य मनचंदा ने सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों को संदेश दिया कि हम सभी को वीर साहिबजादों से प्रेरणा लेनी चाहिए और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्राध्यापिका दीपांजलि, सरिता। सुशीला, निखिल, दिनेश सहित सभी का हृदय तल से आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *