50 करोड़ की लागत से जुड़ेगा फरीदाबाद नोएडा : राजेश नागर
-मंझावली पुल के बाद नोएडा को जोड़ने के लिए सड़क बनाने का काम शुरू
-सड़क का नाम भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखा जाएगा
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। यमुना नदी पर मंझावली पुल बनने के बाद अब नोएडा को इससे जोड़ने का काम शुरू हुआ है। आज मंत्री राजेश नागर, राज्य सभा सांसद सुरेंद्र नागर, सांसद महेश शर्मा, विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से नारियल तोड़कर नोएडा उत्तर प्रदेश में सड़क निर्माण का काम विधिवत शुरू करवाया। इस सड़क का नाम भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखा जाएगा।
इस अवसर पर मंत्री राजेश नागर ने बताया कि इस सड़क के बन जाने से फरीदाबाद और नोएडा के बीच की दूरियां कम होगी। लोगों की आपस में रिश्तेदारियां और व्यापारिक संबंध और मजबूत होंगे। जिससे दोनों प्रदेशों और यहां के नागरिकों को लाभ होगा। नागर ने बताया कि इस पुल पर आवागमन शुरू हो जाने पर सर्वाधिक लाभ हमारे तिगांव विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले लोगों को होगा, जिन्हें आज भी अपनी नोएडा गाजियाबाद जेवर की रिश्तेदारियों को निभाने के लिए दिल्ली सरिता विहार की तरफ उल्टा जाना पड़ता था, लेकिन अब यह निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि 4.2 किलोमीटर लंबी इस सड़क के बन जाने से ग्रेटर फरीदाबाद वाया मंझावली पुल ग्रेटर नोएडा की दूरी सिमट जाएगी। जिससे समय और ईंधन दोनों की बड़ी बचत होगी। इसके निर्माण पर करीब 50 करोड़ की लागत आएगी। इससे नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, जेवर, ग्रेटर नोएडा, दादरी की दूरियां घट जाएंगी। उन्होंने निर्माण कार्य शुरू करवाने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, स्थानीय सांसद एवं अन्य प्रतिनिधियों का भी धन्यवाद व्यक्त किया। मंत्री राजेश नागर ने बताया कि यह प्रसन्नता का विषय है कि इस निर्माण कार्य का शुभारंभ देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के एक दिन बाद ही कर रहे हैं, जिससे सभी का साझा विचार है कि सड़क का नामकरण उनके नाम पर ही किया जाएगा।
