वीर बाल दिवस पर साहिबज़ादों के अद्वितीय बलिदान को नमन: प्रवीण बत्रा जोशी मेयर

0

-बीके चौक पर दीप जलाकर साहिबज़ादों को दी गई श्रद्धांजलि
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद
। वीर बाल दिवस के अवसर पर आज फरीदाबाद के बीके चौक पर श्रद्धा और सम्मान के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर फरीदाबाद की मेयर श्रीमती प्रवीण बत्रा जोशी ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर दीप प्रज्वलित किया और साहिबज़ादों के अद्वितीय बलिदान को नमन किया।
मेयर श्रीमती प्रवीण बत्रा जोशी ने कहा कि आज के ही दिन साहिबज़ादों ने समाज और राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों को धर्म, सत्य और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय एक ऐतिहासिक कदम है, जिससे साहिबज़ादों के शौर्य और त्याग की गाथा जन-जन तक पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार इस गौरवशाली इतिहास को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। पूरे देश में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस गहन श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जाता है। साथ ही प्रदेश में 1 नवंबर से 24 नवंबर तक श्री गुरु तेग बहादुर जी की स्मृति में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इसके अतिरिक्त हरियाणा सरकार ने 1984 के दंगों में पीड़ित 121 परिवारों के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी देकर संवेदनशीलता और न्याय का परिचय दिया गया है।
इस अवसर पर नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल, जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, पार्षद मुकेश अग्रवाल,पार्षद सचिन शर्मा, कार्यकारी अभियंता महेंद्र सिंह, जिला परियोजना अधिकारी द्वारका प्रसाद, निगम प्रवक्ता जोगेंद्र सिंह, सर्व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जनरल सेक्रेटरी रविंद्र सिंह राणा सहित मनजीत सिंह चावला, गुरमीत सिंह, गुरविंदर सिंह, सीमा भारद्वाज, विमल खंडेलवाल,विक्रम एडवोकेट एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *