नूंह पुलिस लाइन में सार्वजनिक व्यवस्था व भीड़ नियंत्रण पर विशेष प्रशिक्षण कोर्स संपन्न
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | पुलिस महानिदेशक सी.आर.पी.एफ. एवं हरियाणा पुलिस के निर्देशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक नूंह और कमांडेंट 194 बटालियन के मार्गदर्शन में पुलिस लाइन नूंह में 194 वाहिनी द्रुत कार्य बल (आरएएफ) के प्रशिक्षकों द्वारा सार्वजनिक व्यवस्था एवं भीड़ नियंत्रण को लेकर विशेष प्रशिक्षण कोर्स का सफल आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 20 दिसंबर से 26 दिसंबर तक चला, जिसका विधिवत रूप से समापन किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों को व्याख्यान और प्रदर्शन के माध्यम से भीड़ नियंत्रण की आधुनिक एवं प्रभावी तकनीकों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर अश्रु गैस, कम प्राणघातक हथियारों, वज्र वाहन, वरुण वाहन सहित अन्य सुरक्षा संसाधनों के उपयोग और उनकी कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही पूर्व में हुई घटनाओं के उदाहरण प्रस्तुत कर यह समझाया गया कि विभिन्न परिस्थितियों में किस प्रकार रणनीतिक, संतुलित और कानूनसम्मत कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखी जा सकती है।
द्रुत कार्य बल के अधिकारियों एवं अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा समय-समय पर विस्तृत व्याख्यान दिए गए, जिनमें भीड़ के मनोविज्ञान, कानून-व्यवस्था से जुड़ी चुनौतियों तथा पुलिस बल की जिम्मेदारियों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। प्रशिक्षण सत्रों के दौरान पुलिस के सभी मुलाजिमों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और व्यवहारिक अभ्यास के माध्यम से अपने पेशेवर कौशल को और अधिक मजबूत किया।
इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस कर्मियों की कार्यक्षमता और आत्मविश्वास को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे प्रशिक्षण संवेदनशील परिस्थितियों में कानून-व्यवस्था को प्रभावी ढंग से बनाए रखने में सहायक सिद्ध होते हैं। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को भविष्य में भी अनुशासन, संयम और उच्च पेशेवर दक्षता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया गया।
