डीएवी स्कूल में वीर बाल दिवस का कार्यक्रम, शौर्य और त्याग को किया गया शत-शत नमन।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन नूँह में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के तत्वाधान में वीर बाल दिवस पूरी श्रद्धा से मनाया गया। इस दिन का इतिहास में बहुत महत्त्व है । इस दिन खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंदसिंह के चार साहिबजादों ने अपने धर्म ,सच्चाई व मानवता के लिए अपने प्राण उत्सर्ग कर दिए थे। यह उन साहसी बालकों की बहादुर व सिद्धांत के प्रति सम्मान का दिन है जिन्होंने अत्यधिक दबाव के बावजूद अपनी आस्था नहीं छोड़ी ।इस दिन की पृष्ठभूमि में आनंदपुर साहिब किले से लेकर उनके बलिदान तक की घटनाओं से जुड़ी सभी घटनाएंँ हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य बलवंत बिश्नोई ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह चारों साहिबजादे अन्याय के सामने झुके नहीं बल्कि साहस, वीरता से अपने धर्म का पालन किया और अपने धर्म की खातिर अपने प्राणों की भी आहुति दे दी इसी प्रकार आज के नौजवानों को भी अपने चरित्र और नैतिकता की रक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए । उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे परिश्रम, सत्यनिष्ठा और सहिष्णुता जैसे गुणों को जीवन में अपनाएँ क्योंकि दुनिया में सबसे बड़ा धर्म मानवता का धर्म है। इसके बाद बच्चों द्वारा प्रस्तुतियाँ दी गईं और सभी उपस्थितजन ने कार्यक्रम को सफल एवं भावपूर्ण तरीके से सम्पन्न किया।
