सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी व अश्लील टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए फिरोजपुर झिरका पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया ।
-वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | फिरोजपुर झिरका पुलिस ने त्वरीत कार्यवाही करते करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष फिरोजपुर झिरका को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने वाले दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी की पहचान मुन्ना पुत्र इकबाल निवासी हिरवाड़ी थाना सदर फिरोजपुर-झिरका के रूप में हुई है । आरोपी के कब्जा से घटना में प्रयुक्त किये गये मोबाइल फोन को बरामद किया है ।
उप-पुलिस अधीक्षक फिरोजपुर झिरका अजायब सिंह के अनुसार इस संदर्भ में भाजपा मंडल अध्यक्ष ने नूंह पुलिस को शिकायत दी कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं और उसके फेसबुक अकाउंट पर मुन्ना डैमरोत और मोईन खान ने धमकी भरे व अश्लील कमेंट किए और जान से मारने की धमकी दी । उपरोक्त वारदात पर संज्ञान लेते हुए नूंह पुलिस ने थाना शहर फिरोजपुर झिरका में केस दर्ज किया और आरोपियों को गिरफ्तार किया ।
पुलिस ने 18 दिसबंर को मुकदमें में आरोपी मोईन खान पुत्र जाकिर निवासी रंगाला राजपुर थाना शहर फिरोजपुर झिरका को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार करके उससे वारदात में प्रयुक्त दो मोबाइल फोनों को बरामद कर उसे नियमानुसार अदालत में पेश किया गया था । उसके बाद फिरोजपुर झिरका पुलिस ने बुधवार को आरोपी मुन्ना डैमरोत उपरोक्त को गिरफ्तार किया । जिसे नियमानुसार अदालत में पेश किया गया ।
