वीर बाल दिवस बच्चों में साहस और संस्कारों का संचार करता है : सीमा प्रसाद

0

-सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए विविध कार्यक्रम
-नगीना में सीडीपीओ नीलम रहीं शामिल
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी सीमा प्रसाद के दिशा-निर्देशानुसार नगीना खंड सहित जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर वीर बाल दिवस महोत्सव श्रद्धा, उत्साह और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रमों में बच्चों, किशोरियों एवं महिलाओं की सक्रिय और उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। आयोजन का उद्देश्य बच्चों को सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के वीर साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान से परिचित कराना तथा उनमें साहस, देशभक्ति, अनुशासन और नैतिक मूल्यों का विकास करना रहा।

कस्बा नगीना में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सीडीपीओ नीलम विशेष रूप से शामिल हुईं। उनके मार्गदर्शन में ड्राइंग प्रतियोगिता, हाथ धोने की ट्रेनिंग, किशोरियों के लिए स्लोगन एवं निबंध प्रतियोगिता तथा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को स्वच्छता, स्वास्थ्य, सामाजिक जिम्मेदारी और अच्छे आचरण के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। नगीना के आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों को संबोधित करते हुए सीडीपीओ नीलम ने कहा कि बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह का बलिदान देश की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। उनका साहस और त्याग हमें सत्य, धर्म और राष्ट्र के प्रति निष्ठावान रहने की सीख देता है। सुपरवाइजर सुमन शर्मा ने भी बच्चों को देशभक्ति, संस्कार, आत्मविश्वास और सामाजिक चेतना के महत्व से अवगत कराया। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनीता, कृष्णा, चंद्रकांता, ओमवती, सहायिका रेखा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा। वहीं गांव घागस के आंगनवाड़ी केंद्र पर भी वीर बाल दिवस श्रद्धा के साथ मनाया गया, जहां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कर्मवती, रवन्नक, सबीला, सहायिका रिहाना उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *