साइकिल के गोदाम में लगी आग
लाखों का नुकसान दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची आग पर पाया काबू
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मीनार गेट स्थित साइकिल के गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप बच गया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास में जुट गई। साइकिलों के टायर और रबड़ की गद्दीयो के जलने से आग पर काबू पाना बेहद मुश्किल रहा, चारों तरफ आग की लपटे और काला धुआं बुरी तरह से अपना रूद्र रूप दिखाता रहा। साइकिल के गोदाम के ऊपर एक कपड़ों का गोदाम होने के चलते आग का भीषण रूप और भी सामने आ सकता है। फिलहाल दमकल विभाग के कर्मचारी गोदाम में आग बुझाने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं। बेहद भीड़भाड़ का इलाका होने के चलते दोनों और पुलिस विभाग की ओर से सड़क को बंद कर दिया गया है। मौके पर खड़े यशवीर ने बताया कि रविवार के चलते गोदाम बंद था। आसपास की दुकान भी बंद थी। कुछ ही देर पहले गोदाम में धुआं निकलते देखा साइकिल गोदाम के मालिक को सूचना दी गई। शटर खोलने पर अंदर भीषण आग लगी पाई गई। जिसके बाद दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी गई। उन्होंने बताया कि गोदाम के अंदर लाखों रुपए का माल रखा हुआ था। एक बड़ा नुकसान इस आग के चलते हुआ है। मौके पर मौजूद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि भीषण आग लगी है। कर्मचारी आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। काफी हद तक आग पर काबू भी पा लिया गया है।