मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि बढक़र हुई 22 जनवरी

0

डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा ने दी जानकारी।

city24news@अनिल मोहनियां 
नूंह | भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विशेष सारांश पुनरीक्षण की संशोधित अनुसूची का अंतिम प्रकाशन की तिथि बढ़ाई गई है। पहले अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी को होना था लेकिन अब अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी 2024 को किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एक जनवरी 2024 को क्वालीफाई तिथि मानकर मतदाता सूची के विशेष सारांश पुनरीक्षण की संशोधित अनुसूची का प्रकाशन किया जाना है। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन से पहले डीएसईएस/पीएसई के सभी मामलों का निपटान सुनिश्चित करने के लिए, आयोग ने निर्धारित मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तारीख को बढ़ाकर 22 जनवरी 2024 कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण गतिविधियां में दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण की पहले 26 दिसंबर थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 12 जनवरी 2024 कर दिया गया है। इसी प्रकार से ठीक मापदंडों की जांच करना और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त करना तथा डेटाबेस को अद्यतन करना और पूरकों की छपाई करना की तिथि बढ़ाकर 17 जनवरी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अब 22 जनवरी 2024 को किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *