अटल जी के सिद्धांत और मूल्य राष्ट्रसेवा के लिए सदैव प्रेरित करते रहेंगे : रामबिलास शर्मा
-* सुशासन दिवस के मोके पर बोले
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | हरियाणा के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता रामबिलास शर्मा ने आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर उन्हें सादर नमन किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस पावन अवसर पर उन्होंने कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व और कृतित्व हम सभी के लिए एक मार्गदर्शक की तरह है। श्री शर्मा ने अपने वक्तव्य में जोर देते हुए कहा कि श्रद्धेय अटल जी हमें सदैव राष्ट्रसेवा, ईमानदारी और जनकल्याण के मूल्यों की प्रेरणा देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अटल जी ने भारतीय राजनीति में जो शुचिता और गरिमा स्थापित की, वह आज के समय में हर जनसेवक के लिए अनुकरणीय है। उनका संपूर्ण जीवन देश की प्रगति और आम जनमानस के उत्थान के लिए समर्पित रहा।
श्री शर्मा ने आगे कहा कि अटल जी केवल एक दूरदर्शी राजनेता ही नहीं, बल्कि एक प्रखर वक्ता और कोमल हृदय कवि भी थे, जिन्होंने अपनी वाणी से देश के करोड़ों लोगों के दिलों पर राज किया। उन्होंने पोखरण परमाणु परीक्षण के माध्यम से भारत की शक्ति का लोहा पूरी दुनिया को मनवाया और सुशासन की एक ऐसी मिसाल पेश की, जिससे अंत्योदय का सपना साकार हुआ। उनके कार्यकाल में शुरू की गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और स्वर्णिम चतुर्भुज जैसी परियोजनाओं ने देश की विकास दर को नई गति दी, जिसका लाभ आज समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिल रहा है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार उन्हीं के दिखाए मार्ग पर चलते हुए ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र को साकार कर रही है। अटल जी का मानना था कि छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता और टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता, यही ऊर्जा हमें हर विपरीत परिस्थिति में काम करने की शक्ति प्रदान करती है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और उपस्थित नागरिकों से आह्वान किया कि वे सुशासन दिवस के इस पावन अवसर पर राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान देने का संकल्प लें और अटल जी के सपनों का भारत बनाने की दिशा में एकजुट होकर कार्य करें।
पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेई के साथ बिताए गए अपने स्मरणीय पलों को साझा करते हुए बताया कि वर्ष 1984 में महेंद्रगढ़ की सब्जी मंडी में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र का प्रसिद्ध फल तरबूज और कड़ी अटल बिहारी वाजपेई को भेंट की थी।
रामबिलास शर्मा ने बताया कि एक बार अटल बिहारी वाजपेई महेंद्रगढ़ आए तो उन्होंने उनसे पूछा कि वे किस वाहन से लोगों से संपर्क करते हैं। इस पर रामबिलास शर्मा ने बताया कि उनके पास केवल एक मोटरसाइकिल है और उसी से वे जनसंपर्क करते हैं। यह सुनकर अटल बिहारी वाजपेई अत्यंत प्रभावित हुए और उन्होंने अपने सांसद कोटे से रामबिलास शर्मा को एक जीप (नंबर यूपी 2056) भेंट की।
इसके बाद रामबिलास शर्मा ने अपने चुनाव प्रचार और जनसेवा का कार्य लंबे समय तक उसी जीप के माध्यम से किया। उन्होंने कहा कि यह जीप केवल एक वाहन नहीं, बल्कि वाजपेई जी के स्नेह और मार्गदर्शन की अमूल्य स्मृति है।
