शाह चौखा गांव में जिला परिषद चेयरमैन जान मोहम्मद का भव्य स्वागत
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले के शाह चौखा गांव में उद्घाटन व सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि जिला परिषद चेयरमैन जान मोहम्मद पहुंचे इस दौरान शाह चौखा गांव में चेयरमैन का फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने शाह चौखा गांव में पहुंचने पर उनका अभिनंदन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद चेयरमैन जान मोहम्मद ने कहा कि चौखा गांव वली-औलियाओं और संत-महापुरुषों की धरती रही है। ऐसे पावन गांव में आने का उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार सभी जिलों में समान रूप से विकास कार्यों के लिए धनराशि उपलब्ध करा रही है, वहीं मेवात क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री द्वारा विशेष ग्रांट भी दी गई है।
जान मोहम्मद ने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच है कि मेवात को भी प्रदेश के अन्य जिलों के समान विकास की मुख्यधारा में लाया जाए। जिला परिषद को जो धनराशि मिल रही है।
उन्होंने दावा किया कि वर्तमान समय में जिले के सभी जिला पार्षद अपने-अपने वार्डों में विकास कार्य करा रहे हैं और धन की कोई कमी नहीं है।
उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि वर्षों पुरानी मेवात में विश्वविद्यालय की मांग को सरकार ने मंजूरी दी है। कई पंचायतों ने विश्वविद्यालय के लिए जमीन देने की सहमति दी है, जिनका सर्वे जल्द किया जाएगा और जल्द ही कार्य शुरू होगा। इसके साथ ही मेवात में रेलवे लाइन बिछाने और नूंह से अलवर तथा होडल से नूंह तक सड़क निर्माण के टेंडर भी हो चुके हैं।
जान मोहम्मद ने कहा कि चौखा गांव से उनका विशेष लगाव है। वर्ष 2010 में यहां के लोगों के आशीर्वाद से उन्होंने पहला चुनाव जीता था और इसके बाद 2016 व 2022 में भी जनता ने उन्हें सेवा का अवसर दिया। उन्होंने कहा कि चौखा गांव के लोग उन्हें अपना मानते हैं और वे भी गांव के हर सुख-दुख में शामिल रहते हैं। उन्होंने कहा कि गांव की जितनी भी समस्या है सभी का समाधान जल्द किया जाएगा।
