सुशासन दिवस पर जिला स्तरीय समारोह 25 दिसंबर को : नगराधीश हिमांशु चौहान
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नगराधीश हिमांशु चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि सुशासन दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन 25 दिसंबर 2025 (वीरवार) को प्रातः 10:30 बजे किया जाएगा। यह कार्यक्रम मीटिंग हॉल, जिला परिषद भवन, नूंह में आयोजित होगा।
नगराधीश ने बताया कि इस जिला स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर होंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य शासन में पारदर्शिता, जवाबदेही और नागरिक-केंद्रित सेवाओं को प्रोत्साहित करना है।
उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं प्रशासनिक सुधारों की जानकारी साझा की जाएगी। नगराधीश ने सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा आम नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसे सफल बनाने की अपील
