अड़बर गांव में भीषण सड़क हादसे के आरोपी बोलेरो चालक गिरफ्तार
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला नूंह के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव अड़बर में सोमवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे का मुख्य आरोपी बोलेरो चालक कर्मइलाही पुत्र जान मोहम्मद निवासी नीमली बास धोलेट राजस्थान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हादसे में एक परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि चालक घटना के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया था। यह हादसा नूंह-होडल रोड पर नायरा पेट्रोल पंप के समीप हुआ, जहां राजस्थान नंबर की एक तेज रफ्तार बोलेरो ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर सवार परिवार के तीन सदस्य – एक युवक, उसकी मां और दादी – की दर्दनाक मौत हो गई। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई थी।
पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें लगातार छानबीन के बाद सदर थाना पुलिस ने आरोपी चालक को मंगलवार को नूंह से गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तारी आरोपी नीमली बास धौलेट जिला भरतपुर राजस्थान का निवासी है। हादसे के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन सीसीटीवी फुटेज और गहन जांच के आधार पर उसे गिरफ्तार कर आगे की जांच जारी है ।
