पुलिस टीम ने 1.92 ग्राम स्मैक के साथ नशा तस्कर को बाइक सहित दबोचा
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे पुलिस के विशेष अभियान के तहत बुधवार को थाना शहर कनीना की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक बाइक सवार नशा तस्कर को 1.92 ग्राम अवैध नशीले पदार्थ, स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान कुलदीप निवासी चेलावास, थाना कनीना के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से आरोपी की वह मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है, जिस पर वह सवार था। पुलिस प्रवक्ता समित कुमार ने बताया कि बीती रात पुलिस टीम चेलावास अनाज मंडी के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि मोहनपुर जाने वाली सड़क पर एक युवक नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दी। पुलिस को अपनी तरफ आता देख आरोपी ने बाइक से भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपी की पैंट की जेब से एक माचिस की डिब्बी बरामद हुई, जिसमें 1.92 ग्राम स्मैक छिपाई गई थी। आरोपी के खिलाफ थाना शहर कनीना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई।
