किसान पंजीकरण आईडी के लिए तहसीलदार ने केमला में लगाया दरबार
-किसानों से कहा-सरकार की ओर से किसानों को ऑनलाइन दी जाएगी सुविधाएं
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | आज 25 दिसंबर तक मनाए जा रहे सुशासन सप्ताह के दृष्टिगत बुधवार को कनीना की तहसीलदार पायल यादव ने केमला गांव में दरबार आयोजित कर किसानों की पंजीकरण आईडी बनाने का कार्य किया। उनकी टीम में कृषि विभाग के सुपरवाइजर बंसी सिंह, भू-राजव विभाग के पटवारी महेंद्र सिंह खटाना, सतीश कुमार शर्मा शामिल थे। जिन्होंने किसानों की सैकड़ों आईडी तैयार की। तहसीलदार पायल यादव ने इस दौरान जमीन के इंतकाल, नकल, फसल गिरदावरी संबंधी समस्याओं को भी सुना और उनका समाधान किया। तहसीलदार पायल यादव ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार किसानों को कृषि संबंधी ऑनलाइन सुविधाएं मुहैया करवाएगी। जिसके दृष्टिगत किसान पंजीकरण आईडी बनाई जा रही हैं। सुशासन सप्ताह के मौके पर उन्होंने किसानों की विभिन्न समस्याओं का भी समाधान किया। गांव में पेयजल, बिजली सहित सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि किसान पंजीकरण आईडी तैयार करना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। जिसे क्रियान्वित करने के लिए अधिकारियों की टीमें जुटी हुई हैं। ‘फार्मर रजिस्ट्रेशन आईडी’ किसान पंजीकरण पहचान पत्र बनाए जा रहे हैं। आईडी तैयार होने के बाद किसानों को फसल बिजाई के लिए खाद, बीज, कृषि अनुदान, फसल बीमा, पीएमकेवीवाई, फसल बेचते समय गेट पास, मंडी के आढ़ती संबंधी जानकारी आसानी से मिलेगी। सरकारी योजनाओं लाभ भी ऑनलाइन मिलेगा।
कनीना-केमला गांव में किसानों की पंजीकरण आईडी बनाने वाली टीम से जानकारी लेती तहसीलदार पायल यादव।
