फिरोजपुर झिरका एटीएम लूट मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, अब तक पांच गिरफ्तारियां

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका में 14 जून 2025 को हुई करीब 24 लाख रुपये की एटीएम लूट की घटना में नूंह सीआईए पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मामले में एक और आरोपी की गिरफ्तारी के साथ अब तक कुल पांच आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। गिरफ्तार आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं।

सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष यादव ने प्रेस वार्ता में बताया कि नवीनतम गिरफ्तारी मुंडेता गांव थाना पिनंगवां निवासी अरशद की हुई है। यह इस मामले में पांचवीं गिरफ्तारी है। इससे पहले रहाड़ी और शिकारपुर के रहने वाले दो अरशद, उमर तथा उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ निवासी धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया जा चुका था। खास बात यह है कि गिरफ्तार आरोपियों में तीन का नाम अरशद है।

पुलिस ने अब तक 5 लाख 60 हजार रुपये की नकदी बरामद कर ली है। अधिकतम राशि की रिकवरी पुलिस का मुख्य उद्देश्य है। आयुष यादव ने आगे बताया कि इस मामले में अभी दो मुख्य आरोपियों की तलाश जारी है। इनमें मुंडेता निवासी शाहिद और शिकारपुर निवासी साकिब शामिल हैं। दोनों की शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। यह एक संगठित एटीएम लूट गिरोह है, जिसने 2024 और 2025 में हैदराबाद, पुणे, सीकर (राजस्थान) तथा धुले (महाराष्ट्र) में कई एटीएम लूट की वारदातों को अंजाम दिया है। नूंह सीआईए पुलिस की यह बड़ी कामयाबी है। प्रैस वार्ता में पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि बाकी बचे दो आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी। गिरफ्तार आरोपी अरशद को कल पकड़ा गया था और उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जहां उससे पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *