नूंह के युवाओं ने गुरुग्राम सनडाउन रन में दिखाया दमखम, एमडीए ने वहन की रजिस्ट्रेशन फीस
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | मेवात विकास अभिकरण (एमडीए) के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि हाल ही में गुरुग्राम में 5वीं सनडाउन रन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिला खेल अधिकारी नूंह कार्यालय के माध्यम से जिला नूंह के 13 युवाओं का पंजीकरण कराया गया, जिन्हें इस रन प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ।
उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु मेवात विकास अभिकरण द्वारा कुल 21 हजार 33 रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस का वहन किया गया। यह पहल क्षेत्र के युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने और उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के अंतर्गत 30 किलोमीटर दौड़ में एम. अशफाक पहलवान ने भाग लिया। वहीं 21 किलोमीटर दौड़ में आबिद खान एवं शाहरुख खान ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। 10 किलोमीटर दौड़ में यशीष तथा रिहान ने दौड़ लगाई। इसके अतिरिक्त 5 किलोमीटर दौड़ में शारदा पंवार, दीपिका, अलीना, अनुष्का, आरम, अवेश, समीर एवं रिहाना ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
अशोक कुमार ने बताया कि इन युवाओं ने प्रतियोगिता में न केवल उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, बल्कि पुरस्कार भी अर्जित किए तथा इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता से बहुमूल्य अनुभव प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि मेवात विकास अभिकरण भविष्य में भी युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा।
