स्वास्थ्य योजनाओं की जमीनी प्रगति पर सख्ती : एसडीएम लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में ब्लॉक टास्क फोर्स बैठक
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | ब्लॉक टास्क फोर्स (स्वास्थ्य) की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक एसडीएम फिरोजपुर झिरका लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में टीकाकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, लिंगानुपात, क्षय रोग (टीबी) सहित अन्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।
एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से मैदानी क्षेत्रों का दौरा करें और आमजन को स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के प्रति जागरूक करें। उन्होंने विशेष रूप से क्षय रोग के मामलों की समय पर पहचान, पंजीकरण एवं उपचार सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि प्रत्येक माह नियमित रूप से समीक्षा बैठक आयोजित कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति का मूल्यांकन किया जाए। दूरस्थ एवं पिछड़े क्षेत्रों में शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए टीकाकरण वाहन के प्रभावी उपयोग पर भी बल दिया गया।
रिक्त उप-स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति पर चर्चा करते हुए एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही नियमित टीकाकरण सत्रों की समयबद्ध निगरानी एवं पर्यवेक्षण सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सा अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।
एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने कहा कि टीकाकरण सहित सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों को और अधिक सुदृढ़ कर आमजन तक इनका लाभ समय पर पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है।
बैठक में एसएमओ फिरोजपुर झिरका डॉ कृष्ण कुमार, डॉ सौरभ वर्मा, डॉ स्वाति शर्मा, डॉ रौनक, डॉ निसार, डॉ साहिला बेगम, डॉ रियासत अली, डॉ अजहर, राजुद्दीन, अरुण कुमार, शिक्षा विभाग से गुंजन रानी एवं लक्ष्मण तथा महिला एवं बाल विकास विभाग से जावेद हुसैन उपस्थित रहे।
