नाबालिग बच्चों को प्यार दें, वाहन बिल्कुल न दें ।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त मेवात अखिल पिलानी के आदेशानुसार तथा प्रादेशिक परिवहन अधिकारी मुनीष सहगल के निर्देशन में एवं राज्य सड़क सुरक्षा परिषद हरियाणा सरकार के सदस्य सरदार देवेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) ट्रस्ट द्वारा आज राजकीय माध्यमिक विद्यालय, ग्राम बैंसी, जिला नूंह में सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया।
उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है। अभिभावक बच्चों को स्नेह अवश्य दें, लेकिन 18 वर्ष से कम आयु में वाहन न सौंपें। नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह उनके जीवन के साथ-साथ अन्य लोगों की जान के लिए भी गंभीर खतरा बन सकता है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं ग्रामीणों को सर्दी के मौसम व कोहरे के दौरान सुरक्षित यातायात के प्रति सतर्क रहने का संदेश दिया गया। वक्ताओं ने बताया कि सुबह व रात्रि के समय कोहरे में वाहन चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतना, यातायात नियमों का पूर्ण पालन करना तथा हेडलाइट लो बीम पर रखना अत्यंत आवश्यक है।
रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट बिजेंद्र सैनी ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति के नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाने की घटनाएं चिंताजनक हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को प्रेम दें, परंतु वाहन बिल्कुल न दें।
उन्होंने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 199A के तहत यदि नाबालिग वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है तो ₹25,000 का जुर्माना, माता-पिता को तीन वर्ष तक की सजा, वाहन का एक वर्ष तक पंजीकरण रद्द तथा संबंधित व्यक्ति का ड्राइविंग लाइसेंस 25 वर्ष की आयु से पहले न बनने का प्रावधान है।
वक्ताओं ने यह भी कहा कि नशे की हालत में वाहन चलाना स्वयं के साथ-साथ दूसरों के जीवन के लिए भी घातक है। नशा गंभीर बीमारियों को जन्म देता है, जिससे परिवार आर्थिक व सामाजिक रूप से प्रभावित होता है।
कार्यक्रम में धुंध के दौरान सुरक्षित यात्रा के लिए वाहनों के पीछे लाल रिफ्लेक्टर टेप लगाने पर जोर दिया गया। विद्यालय में सड़क सुरक्षा व नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई तथा विद्यार्थियों को 50 रिफ्लेक्टर टेप वितरित किए गए, ताकि वे अपने घरों में साइकिल, स्कूटी एवं मोटरसाइकिल पर इन्हें अवश्य लगवाएं।
उपायुक्त अखिल पिलानी ने नागरिकों से पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस जनसुरक्षा के लिए निरंतर तत्पर है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद फारूख सहित रोबिन, राजेश, बिजेंद्र, अमित, नीतू, सुनीता, इन्द्रपाल एवं बदन उपस्थित रहे।
_________________________________
