किसान दिवस पर जिला नूंह में वीबी जी राम जी विधेयक, 2025 पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | किसान दिवस के अवसर पर लाला लाजपत राय पशु-चिकित्सा एवं पशु-विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डॉ.) विनोद कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में पशु विज्ञान केंद्र, गुरुग्राम द्वारा ग्राम हसनपुर, जिला नूंह में ग्रामीणों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. गौतम के पर्यवेक्षण में तथा डॉ. कृष्ण कुमार यादव, प्रभारी पशु विज्ञान केंद्र, गुरुग्राम के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को विकसित भारत गारंटी रोजगार आजीविका मिशन (ग्रामीण) विधेयक — वीबी जी राम जी विधेयक, 2025 के प्रमुख प्रावधानों की जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने बताया कि इस विधेयक के तहत पंचायतों को योजना निर्माण की शक्ति प्रदान की गई है तथा ग्रामीणों को 125 दिनों के रोजगार की गारंटी का प्रावधान किया गया है।

कार्यक्रम के दौरान पशुपालन विशेषज्ञों ने पशुओं के संतुलित आहार, समय पर टीकाकरण, रोगों की रोकथाम, स्वच्छ दुग्ध उत्पादन तथा उचित आवास प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी साझा की। साथ ही समय पर पशु चिकित्सा सेवाओं के महत्व और प्रारंभिक रोग पहचान पर विशेष जोर दिया गया।

इस जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 70 ग्रामीण महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी की, जिनमें अधिकांश महिलाएं अनुसूचित जाति वर्ग से थीं। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय, विशेषकर महिलाओं को रोजगार, आजीविका और पशुपालन से जुड़े नवीन सरकारी प्रावधानों एवं वैज्ञानिक तरीकों से अवगत कराकर उनकी आय एवं जीवन स्तर में सुधार लाना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *