जुर्माने का कानून बना तो कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे सड़को पर विरोध प्रदर्शन
city24news@अनिल मोहनिया
नूंह | दुर्घटना होने पर ड्राइवर के लिए दस साल की सजा व पांच लाख रुपए जुर्माना का बनाया जा रहे कानून का प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर विरोध करेगा। मेवात जिले में अधिकतर युवा ट्रक ड्राइवर है। मजदूरी पर काम करते है। ऐसे में यह कानून बनता है तो यहां के युवाओं के लिए बेरोजगारी का संकट खड़ा हो जाएगा। उक्त बातें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इब्राहिम इंजीनियर ने कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं। रविवार को कांग्रेस नेता इब्राहिम इंजीनियर द्वारा बीसरू रोड स्थित अपने कार्यालय पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान इलाके के गणमान्य लोगों द्वारा कांग्रेस नेता इब्राहिम इंजीनियर का पगड़ी बांधकर व फूल मालाओ के साथ सम्मान किया गया।
इब्राहिम इंजीनियर ने कहा की राजनीति एक सेवा है, परंतु पुन्हाना क्षेत्र के नेताओं ने इसे चौधर जमाने व पैसा कमाने का धंधा बनाकर रख दिया है। जनता की सेवा के नाम पर वोट लेकर विधायक की कुर्सी तक पहुंचे नेताओं ने जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया है। जिसका खामियाजा आज क्षेत्र के लोग भुगत रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें मौका दिया तो राजनीति के मायने बदल देंगे। उन्होंने कहा कि पुन्हाना क्षेत्र के लोगों ने राजनीति के दम पर हमेशा चौकी थानों की दलाली की है। परंतु जनता के मुद्दों से हमेशा दूरी बनाए रखी है। आज पुन्हाना क्षेत्र में लोग जन सुविधाओं से वंचित हैं, परंतु जनता की वोटो से बने विधायक मौज ले रहे हैं। विकास के नाम पर जनता को जमकर लूटा गया है और नौकरियों के नाम पर लोगों से खूब पैसे कमाए गए हैं। अगर कांग्रेस पार्टी ने मुझे मौका दिया और आप लोगों का साथ मिला तो विधानसभा पहुंचकर पुन्हाना की जनता के हकों की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी के लगातार 15 साल सिपाही बनकर सेवा करते आए हैं और अब उनका हक कांग्रेस की टिकट पर बनता है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को इलाके को नया नुमाइंदा देना होगा। उन्होंने विधायक इलियास के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में बताया कि मौजूदा कांग्रेस विधायक कई बार विधायक बन चुके हैं, अब उन्हें कुर्सी छोड़ देनी चाहिए और उन जैसे युवाओं को आगे आने का मौका देना चाहिए। इब्राहिम इंजीनियर ने कहा कि वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं अगर कांग्रेस टिकट देगी तो ही वे चुनाव जीत कर लोगों की सेवा करना चाहते है।उन्होंने प्रदेश की गठबंधन सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान पुन्हाना पिनगवां में आईटीआई, पुन्हाना में बस स्टेंड सहित जिले के लोगों को नलहड मेडिकल कॉलेज को तोफहा दिया लेकिन भाजपा ने यहां विकास के नाम पर तीन थाने बना दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र का विकास रोजगार से होता है । मौजूदा सरकार ने मेवात में युवाओं को रोजगार के कोई साधन उपलब्ध नहीं कराए। उन्होंने कहा कि अगर वो विधायक बनते है तो सबसे पहले सिंगार व होडल के बीच मे फैक्ट्रियां स्थापित कराएगें ताकि यहां के युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके अलावा जिले में युनिवर्सिटी, पुन्हाना होडल मार्ग को फोरलेन बनाने सहित पुन्हाना व पिनगवां में खेल स्टेडियम व दो आधुनिक पार्क बनवाए जाऐगें।