सेंट पीटर्स स्कूल में क्रिसमस कार्निमश 2025 की धूम
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। सेक्टर-16A स्थित सेंट पीटर्स स्कूल में मंगलवार को में क्रिसमस कार्निवल 2025 बड़े ही हर्षोल्लास, उमंग और उत्सवपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया। पूरा विद्यालय परिसर क्रिसमस की रंगीन सजावट, रोशनी और खुशियों से जगमगा उठा।
इस भव्य समारोह के मुख्य अतिथि माननीय बिशप जोसे पुथेनवेत्तिल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं आदरणीय सिस्टर्स द्वारा फूड स्टॉल्स का उद्घाटन किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सर जेनेत एवं मैनेजर डॉ. सर नेन्सी अलिजाबेथ ने क्रिसमस के इस पावन अवसर पर सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाइयाँ दीं और उन्हें प्रेम, शांति तथा भाईचारे के संदेश को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्निवल के दौरान बच्चों के लिए विशेष रूप से गेम जोंस फन कार्नर कोटन केंडी स्टाल व सेल्फी प्वांट आदि आकर्षण का केंद्र रहे। इन सभी गतिविधियों ने बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों का भी दिल जीत लिया।
चार्लिन चैप्लिन कार्यक्रम में बच्चों की खुशी उस समय और बढ़ गई जब उन्होंने से हाथ मिलाया और उसके साथ सेल्फी खिंचवाई। यह पल सभी के लिए यादगार बन गया।
मंच पर प्रस्तुत लाइव बैंड की शानदार प्रस्तुति ने पूरे वातावरण को संगीतमय बना दिया और सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। विद्यालय में छाई क्रिसमस की धूम ने सभी के मन को आनंदित कर दिया।
पूरे कार्यक्रम में क्रिसमस वाइवस सदैव जीवंत रहीं। सांता कलाज की मौजूदगी ने बच्चों की खुशियों को दोगुना कर दिया। यही उल्लास, उमंग और मिलनसार वातावरण सेंट पीटर स्कूल फरीदाबाद की पहचान है।
समारोह के अंत में सभी ने मिलकर खुशी मनाई और प्रभु यीशु मसीह के जन्म का उत्सव उल्लास के साथ मनाया — “झूमो, नाचो खुशी में आज, यीशु पैदा हुआ।”
इस प्रकार क्रिसमस कार्निवल सभी के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया।
