राष्ट्रीय गणित दिवस पर हिंदू विद्या निकेतन में गणित मेले का आयोजन
-विद्यार्थियों ने मॉडल, चार्ट व रंगोली के माध्यम से प्रदर्शित किया गणितीय ज्ञान
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर हिंदू विद्या निकेतन विद्यालय, नूंह में सोमवार को गणित मेले का भव्य आयोजन किया गया। मेले में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा गणितीय ज्ञान पर आधारित आकर्षक मॉडल, चार्ट एवं रंगोलियां प्रदर्शित की गईं, जिन्होंने उपस्थितजनों का ध्यान आकर्षित किया।
कार्यक्रम में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र बजाड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए मॉडल्स और रंगोलियों का अवलोकन किया तथा बच्चों से गणित विषय पर संवाद किया। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों ने अपने मॉडलों के माध्यम से गणितीय ज्ञान, सूत्रों और प्रमेयों को अत्यंत स्पष्ट एवं रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया है। इससे यह स्पष्ट होता है कि विद्यार्थियों में गणित विषय के प्रति गहरी रुचि और समझ विकसित हो रही है। उन्होंने कहा कि विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों में यह गुण विकसित किया जाना सराहनीय है तथा इन प्रतिभाशाली बच्चों को जिला, राज्य एवं क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी अवसर दिया जाना चाहिए।
इस अवसर पर समाज सेविका मीना ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने भी विद्यार्थियों के मॉडलों का अवलोकन कर उनकी मेहनत और प्रतिभा की प्रशंसा की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि हिंदू विद्या निकेतन विद्यालय से भी भविष्य में कोई विद्यार्थी महान गणितज्ञ रामानुजन और आर्यभट्ट की तरह देश का नाम रोशन करेगा, जिसके लिए विद्यार्थियों को अभी से निरंतर प्रयास करने चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने गणित विषय पर आधारित नृत्य, नाटक एवं कविताओं की प्रस्तुति भी दी, जिसे उपस्थित अतिथियों ने खूब सराहा। प्रदर्शनी में विशेष रूप से विद्यालय के विद्यार्थी ऋतिक द्वारा तैयार किया गया गणितज्ञ रामानुजन एवं आर्यभट्ट का संयुक्त चित्र दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा, जिसने उसकी अद्भुत प्रतिभा का परिचय दिया।
विद्यालय की प्रबंध समिति की ओर से संजय गुप्ता, प्रबंधक पंकज सिंगला एवं सदस्य मनोज मंगला ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. पृथ्वी राज कौशल ने मुख्य अतिथि सहित सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर गणित आचार्य धर्म सिंह सहित हिंदू विद्या निकेतन विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
