सेशन जज डॉ. सुशील कुमार गर्ग ने ड्रग मुक्त भारत के लिए युवाओं को किया जागरूक

0

-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नूंह द्वारा मारिया मंजिल स्कूल में विशेष कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | मुख्य न्यायाधीश भारत सूर्यकांत द्वारा गुरुग्राम से शुरू किए गए एंटी-ड्रग जागरुकता अभियान के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नूंह द्वारा सोमवार को मारिया मंजिल स्कूल में विशेष कानूनी जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन डॉ. सुशील कुमार गर्ग तथा सीजेएम एवं प्राधिकरण की सचिव नेहा गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।

 इस अवसर पर डॉ. सुशील कुमार गर्ग ने उपस्थितजनों का आह्वान करते हुए कहा कि ड्रग मुक्त भारत के निर्माण के लिए सभी को सामूहिक रूप से प्रयास करने होंगे। उन्होंने युवाओं को नशे की लत से दूर रखने पर विशेष बल देते हुए बताया कि जो व्यक्ति नशे का आदी हो चुका है, उसका सिविल अस्पताल मांडीखेड़ा व शहीद हसन खां राजकीय मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में नि:शुल्क इलाज तथा काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध है, जिससे उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाता है।

 डॉ. गर्ग ने कहा कि समाज और परिवार की जिम्मेदारी है कि बच्चों को साइबर क्राइम, बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों और अपराधों से सुरक्षित रखा जाए। उन्होंने नशे को समाज, परिवार और युवाओं के भविष्य को नष्ट करने वाला सबसे बड़ा सामाजिक अपराध बताते हुए कहा कि इससे बचाव के लिए सामूहिक जागरूकता ही सबसे प्रभावी उपाय है। साथ ही उन्होंने नागरिकों को अपने मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी रखने की भी अपील की, ताकि कानून की समझ के माध्यम से वे अपने अधिकारों का लाभ उठा सकें।

 सीजेएम नेहा गुप्ता ने भी नशा उन्मूलन, साइबर अपराध और बाल विवाह की रोकथाम पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद व्यक्ति नि:शुल्क कानूनी सहायता और परामर्श के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नूंह से संपर्क कर सकते हैं, जहां उन्हें नि:शुल्क कानूनी सहायता के साथ-साथ मुकदमा लड़ने के लिए अधिवक्ता भी उपलब्ध कराया जाता है। विद्यालय के स्टाफ ने इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम को स्कूली बच्चों के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया। इस अवसर पर मौलिक शिक्षा अधिकारी सगीर, शिक्षा विभाग से रामकिशन व स्टाफ उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *