विधायक आफताब ने उठाया नूंह जल भराव का मामला, 18 करोड़ रुपए स्वीकृत 

0

-लगातार इस मुद्दे को उठा रहे थे विधायक आफताब 
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने सोमवार को विधानसभा सत्र के तीसरे दिन नूंह में जल भराव का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि नूंह शहर और उसके आसपास महीनों महीनों पानी भरा रहता है आज भी कई जगह पानी खड़ा हुआ है। 

विधायक आफताब अहमद ने सदन में सवाल लगाकर पूछा था कि 2025 में अत्यधिक बरसात से जलभराव के निदान के लिए क्या क्या कदम उठाए गए हैं और कब तक पूरी तरह से पानी निकासी करने की योजना है और भविष्य के लिए क्या योजना लाई जा रही है। 

जवाब में जन स्वास्थ्य और अभियांत्रिकी मंत्री रणवीर गंगवा ने जवाब देते हुए कहा कि 9 स्थानों पर अस्थाई जल पंप और 11350 मीटर लंबी पाइपलाइन अस्थाई रूप से बिछाई गई थी। 

वहीं विधायक आफताब अहमद ने आगे बोलते हुए कहा कि नूंह लगातार जल भराव के कारण स्कूल, गली, मोहल्ले, सरकारी दफ़्तर, घरों, कॉलेज, श्मशान घाट, कब्रिस्तान हाल बेहाल रहते हैं। जान माल का नुकसान भी हुआ है। बहुत से इलाके अभी भी पानी में है।

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि पिछले कार्यकाल से वो इस मामले को उठा रहे हैं बार बार समस्या जस की तस बनी हुई है। बीते विधानसभा सत्र में भी मामला उठाया गया था। सरकार अधिकारियों की जवाब देही तय करे।

जन स्वास्थ्य और अभियांत्रिकी मंत्री रणवीर गंगवा ने विधायक आफताब अहमद को आश्वासन दिया कि अगले 4 महीनों में ठोस कदम उठा कर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

वन और पर्यावरण मंत्री राव नरवीर ने कहा कि वो नूंह जिले की कष्ट निवारण समिति के चेयरमेन हैं, आफताब अहमद उसके सदस्य हैं। विधायक के साथ बैठकर इस समस्या का स्थाई समाधान की रूप रेखा बना ली जाएगी। 

विधायक आफताब अहमद ने सदन में कहा कि छोटे छोटे प्रयास न काफ़ी साबित हो रहे हैं अब स्थाई और बड़े पैमाने पर क़दम उठाकर कारवाई की जरूरत है।

इसका साथ साथ विधायक आफताब अहमद ने सदन में प्रदेश की ग्राम पंचायतों की दुर्दशा का मामला उठाते हुए कहा कि प्रदेश में ग्राम पंचायत के सरपंच अब सरकार की उपेक्षा से तंग आकर इस्तीफ़ा दे रहे हैं, ये चिंतजनक है। अब तक एक दर्जन भर ने सरपंचों ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि कि सरपंच भी जनता के जन प्रतिनिधि हैं उन्हें गाँव के विकास के लिए फंड अवश्य दिया जाना चाहिए ताकि वहाँ विकास हो सके क्योंकि आधे से ज्यादा प्रदेश गांवों में बसता है।

वहीं नशे के ऊपर बोलते हुए उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन आज नशा पूरे प्रदेश में गंभीर रूप ले रहा है, हर दूसरा परिवार किसी ना किसी रूप में इसे प्रभावित अब हो रहा है! ये विकराल रूप लेकर अब सभी के सामने एक चुनौती बन रहा है! स्थानीय लोग कुछ हद तक इससे लड़ भी रहे हैं लेकिन बिना सरकार के सहयोग के इससे लड़ना आसान नहीं है। पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय विभागों को मिलकर नशे के खिलाफ मुहीम छेड़नी चाहिए और पंजाब पुलिस नियमावली के अनुरूप पंचायत में टीकरी पहरा को मान्यता है। उसी प्रकार ये तीनों विभाग पंचायतों और लोगों से मिलकर कार्य करें जिसे मान्यता हो ताकि सकारात्मक कदम उठाएं जा सके। नूंह जिले में मनोचिकित्सक भर्ती किए जाएं और नशा उन्मूलन केंद्र स्थापित किए जाने चाहिए।

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि सरकार को 

समग्र दृष्टिकोण से नशे के खिलाफ मुहीम छेड़नी चाहिए।  

विधायक आफताब अहमद ने ‎पलवल के टिकरी ब्राह्मण में एक मस्जिद को तीन महीनों से बंद करने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार, प्रशासन स्थानीय लोगों को वहाँ नमाज पढ़ने की अनुमति दे। मस्जिद को बंद करने का कोई औचित्य नहीं है। 

विधायक आफताब अहमद और फसल खराबे के मुआवजा न बंटने का मामला उठाते हुए कहा कि इसे जल्द बांटना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *