गठबंधन सरकार बजट में हमारे द्वारा मेवात यूनिवर्सिटी की घोषणा करने के बावजूद मुख्यमंत्री नहीं कर पाए स्थान आवंटन: पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

0

-भाजपा सरकार में किसान बेहाल, राशन कार्ड,बुढ़ापा,विधवा पेंशन भी काटी
-कांग्रेस के तीनों विधायक विधानसभा में नहीं उठा रहे मेवात के मुद्दे
-मेवात में आठ फरवरी को किया जाएगा युवा योद्धा कार्यक्रम, डॉक्टर अजय सिंह चौटाला होंगे शामिल
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | नूंह के जेजेपी कार्यकर्तागण की मीटिंग में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भाजपा-कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि गठबंधन सरकार के दौरान डिप्टी सीएम रहते हुए आखिरी बजट में मेवात के लिए यूनिवर्सिटी की घोषणा की थी, लेकिन मुख्यमंत्री साहब आज तक उसके लिए स्थान का आवंटन भी नहीं कर पाए। फोरलेन पर जो काम किया, उस पर भी 4 साल बीतने के बाद काम नहीं किया गया।किसान की हालत खराब है। धान मंडी में पड़ा है, सस्ते दाम पर बेचने को किसान मजबूर हैं। खराब फसल जो हुई थी, उसका भी मुआवजा अभी तक बीजेपी सरकार ने नहीं दिया। इसके विपरीत 11 लाख राशन कार्ड काटने का काम भाजपा सरकार ने किया। बुढ़ापा पेंशन बढ़ाने तो दूर बल्कि पेंशन काटने का काम,विधवा पेंशन काटने का काम बीजेपी सरकार ने किया। मेवात को विशेष कैडर तो मिला, विकास के नाम पर कुछ नहीं मिला। कांग्रेस पर भी प्रहार करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस के तीनों मेवाती विधायक विधानसभा में मेवात के मुद्दे नहीं उठाते। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करें और गांव-गांव जाकर लोगों को जेजेपी की नीतियों से अवगत कराए। इससे जेजेपी मजबूत होगी।उन्होंने बताया कि 8 फरवरी को युवा योद्धा कार्यक्रम नूह में किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह चौटाला शिरकत करेंगे।

वहीं जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा ने कहा कि धर्म और जात पर लडाने वाली भाजपा अब जेजेपी की जुलाना रैली की बड़ी सफलता से बौखलाहट में है।जेजेपी ने मेवात की विपरीत परिस्थितियों में जय हरियाणा, जय मेवात का नारा दिया और कंधे से कंधा मिलाकर मेवातियों के साथ खड़े रहे।प्रदेश का हर वर्ग वर्तमान सरकार से दुखी है  

लोकसभा पूर्व प्रत्याशी व मशहूर सिंगर राहुल फाजिलपुरिया,प्रदेश कार्यालय सचिव व जिला प्रभारी रविंद्र सांगवान, राजेश भारद्वाज,जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन व प्रवक्ता राहुल जैन,हलका प्रधान आस मोहम्मद व हल्का प्रधान वसीम अहमद, किसान प्रधान हामिद पापड़ा, युवा प्रभारी जावेद सालाहेड़ी,युवा जिला प्रधान डॉक्टर सागर पवार ने कहा कि जेजेपी के सभी कार्यकर्ता जुलाना की इस ऐतिहासिक रैली की सफलता के बाद साल 2029 में जेजेपी की सरकार बनाने का संकल्प लें और इस लक्ष्य को पाने में जुट जाएं। और जेजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता घर-घर, गांव-गांव जाकर पार्टी का प्रचार करें ताकि आने वाले चुनाव में जेजेपी की सरकार बन सके।मीटिंग में जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन बदरूद्दीन,प्रदेश महासचिव जान मोहम्मद, प्रवक्ता राहुल जैन,नूंह हल्काध्यक्ष आस मोहम्मद, फिरोजपुर झिरका हल्का प्रधान वसीम अहमद,युवा प्रभारी जावेद सालाहेड़ी,जिलाध्यक्ष डॉक्टर सागर पंवार,किसान सैल जिलाध्यक्ष हामिद पापड़ा,समसुद्दीन गूमल,एससी सेल जिलाध्यक्ष राहुल सरपंच,प्रधान महासचिव मोहम्मद, प्रधान महासचिव तालिम हुसैन, नाजिश खान,जावेद जोगीपुर,सैयद साबिर,सद्दाम खान,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इकबाल दुलौत,जिला कार्यालय सचिव आफ़ताब अहमद,आज़ाद भूदर, सहाबूद्दीन,डॉक्टर आरिफ खान सहित जननायक जनता पार्टी जिला नूहँ के सभी तीनों हल्कों के पार्टी के सैकड़ों सम्मानित कार्यकर्तागण मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *