कडाके की ठंड से बचाव के लिए रैन बसेरे कारगर

0

-जिला प्रशासन की ओर से रैन बसेरे के अलावा गर्म कंबल वितरित करने की दिशा में उठाए व्यापक कदम
City24News/सुनील दीक्षित

कनीना | रबी फसल बुआई के बाद बारिश न होने से क्षेत्र में ‘एक्यूआई’ एयर क्वालिटी पुवर बनी हुई थी वहीं दूसरी ओर अब पारा जमाव बिंदु की ओर खिसकने से पैदा हुए ‘डबल अटैक’ के प्रभाव से बचने के लिए शासन-प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। जिसके मुताबिक धुंध एवं कोहरे के समय बहुत जरूरी होने पर घर से निकलने तथा गर्म एवं उनी कपड़े पहनने की सलाह दी गई है। सुलगती अंगीठी को बंद कमरे में न रखने तथा जरूरतमंद व्यक्तियों को सर्दी से बचाव के लिए रैन बसेरे की शरण लेने को कहा गया है। कनीना में पुराने नगरपालिका भवन में रैन बसेरा शुरू किया गया है। नगरपालिका कनीना की चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढ़ा व सचिव कपिल कुमार ने बताया कि सर्दी से कोई भी व्यक्ति पीड़ित व परेशान न हो इसके लिए नपा की ओर से व्यापक प्रबंध किए गए हैं। एक तरफ जहां रैन बसेरा की व्यवस्था की गई है वहीं दूसरी ओर कलेक्टर एवं चेयरमैन रेडक्रॉस सोसायटी कैप्टन मनोज कुमार की ओर से आमजन को कडाके की ठंड से बचने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। कनीना के एसडीएम जितेंद्र सिंह अहलावत ने आमजन से कहा कि सर्दी से बचाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से एहतियाती कदम उठाए गए हैं। नगरपालिका कनीना की ओर से संचालित किए गए रैन बसेरे में ठंड से बचने के लिए महिला एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग गर्म बिस्तर, अलाव एवं गर्म खाद्य पदार्थ की व्यवस्था की गई है। एसडीएम ने नगर वासियों को ठंड से बचाव करने की अपील की है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *