दिव्यांग एवं सीनियर सिटीजन के लिए विशेष कैंप आज कनीना में
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | आज सोमवार, 22 दिसंबर को कनीना में एलिमको और रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा जनशक्ति विकास संगठन के सहयोग से बुजुर्गों और दिव्यांगजनों का विशाल कैंप लगेगा। जिसमें 40 से से 80 फीसदी प्रमाण पत्र वाले दिव्यांग व्यक्ति इलेक्ट्रिक साइकिल के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेगें वहीं सीनियर सिटीजन कृत्रिम उपकरण के लिए आवेदन कर सकेगें। विकास संगठन के प्रधान दीप वशिष्ठ ने बताया कि दिव्यांग व्यक्ति के पास दिव्यांग प्रमाण-पत्र व यूडीआईड़ी कार्ड होना अनिवार्य है। इसके अलावा परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड तथा फोटो होना चाहिए। सीनियर सिटीजन की उम्र 60 या उससे अधिक है साथ ही उनकी फैमिली इनकम कितनी भी हो सकती है। परिवार पहचान पत्र में उनकी व्यक्तिगत आय 1.80 लाख तक होनी चाहिए। ऐसे नागरिकों को कमर की बेल्ट,ग्रीवा कॉलर, घुटने के गोडिया,कान की मशीन,चलने वाली वॉकर, बेंत प्रदान किए जाएगें।
