एटीएम चोरी के मास्टरमाइंड नियामत उर्फ घोड़ा व साथी रणवीर राणा अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार
City24News/सुनील दीक्षित
नूंह | ऑपरेशन हॉटस्पॉट के तहत आकेड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एटीएम मशीन लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले दो वांछित अपराधियों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट’ के तहत पुलिस लगातार अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में अवैध हथियारों सहित एटीएम काटकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले इन दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले पुलिस ने हाल ही में जिले के फिरोजपुर झिरका क्षेत्र में 24 लाख रुपये की एटीएम लूट की वारदात में बड़ा खुलासा किया था। ताजा मामले में एक टीम ने गुप्त सूचना पर नाकाबंदी कर दो आरोपियों को काबू किया।गिरफ्तार आरोपी नियामत उर्फ घोड़ा पुत्र खान मोहम्मद निवासी रायपुरी तथा रणवीर उर्फ राणा पुत्र रतिराम निवासी धांधूका, दोनों थाना सदर नूंह जिला नूंह के रहने वाले हैं। ये दोनों यूपी सहित अन्य राज्यों में एटीएम मशीनें काटकर रुपये चोरी करने के धंधे में सक्रिय थे और मोस्ट वांटेड थे। दोनों अपने पास अवैध हथियार रखते थे। एएसआई नरेश कुमार की अगुवाई में टीम ने गांव रायपुरी से बूराका जाने वाले जंगल के रास्ते पर नाका लगाया। रात के समय दो संदिग्ध पैदल आते दिखे, जो पुलिस देखकर भागने लगे। टीम ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया। तलाशी में नियामत उर्फ घोड़ा की पैंट की जेब से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। वहीं रणवीर उर्फ राणा की जेब से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। दोनों के पास कोई लाइसेंस नहीं मिला। आरोपियों के खिलाफ थाना अकेड़ा में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। ऐसे अपराधियों पर लगाम कसने के लिए अभियान जारी रहेगा। आगामी पूछताछ में इनके अन्य साथियों व वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
