क्राइम ब्रांच ने एक अवैध असलहाधारी को किया गिरफ्तार
city24news@रोबिन माथुर
हथीन | क्राइम ब्रांच हथीन की टीम ने बामनीखेडा गांव के निकट से एक युवक को देसी कट्टा सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ संबंधित थाना सदर पलवल में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है तथा आरोपी से बरामद अवैध देसी कट्टा के बारे में पूछताछ की जा रही है। उक्त जानकारी देते हुए हथीन क्राइम ब्रांच के इंचार्ज दीपक गुलिया ने बताया कि स्टाफ में तैनात हेड कांस्टेबल अशोक कुमार टीम के साथ बराए क्राइम गस्त पड़ताल शुगर मिल पर मौजूद था कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक युवक के पास अवैध हथियार है। जोकि इस समय बामनीखेडा फ्लाई ओवर के नीचे सवारी के इंतजार में खडा है, जिसने सफेद रंग की जैकेट व नीली जींस पहन रखी है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल अशोक कुमार ने स्टाफ की टीम के साथ बताए गए स्थान पर दबिश देकर बतलाए गए हुलिया व पहने हुए कपड़े पहने हुए एक युवक नजर आया जोकि पुलिस पार्टी को देख तेज़ तेज़ क़दमों से चलने लगा। जिसे स्टाफ की टीम ने काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी कट्टा मिला। उन्होंने बताया कि पूछताछ में उक्त युवक ने अपना नाम थान सिंह उर्फ थानेदार निवासी बेड़ा पट्टी होडल बताया। उन्होंने बताया कि आरोपी से बरामद अवैध देसी कट्टा को पुलिस कब्जा में लेकर आरोपी के खिलाफ संबंधित थाना सदर पलवल में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं इस मामले के जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल मुनफेद ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के उपरांत आरोपी को पेश अदालत किया जाएगा।।