कनीना मंडी में 14 फरवरी को आयोजित होगा 12वां श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव
City24News/अनिल मोहनिया
कनीना | कनीना की पुरानी अनाज मंडी में आगामी 14 फरवरी, शनिवार को 12वें श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से आयोजित इस समारोह में गायक कलाकार श्री श्याम बाबा के भजनों की प्रस्तुती देगें। अनिल गुप्ता ने बताया कि इस समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि महोत्सव के उपरांत 22 फरवरी को 11वी निशान पदयात्रा शुरू होगी जो हुड़िया जैतपुर के लिए रवाना होगी। इसके बाद 27 फरवरी को राधा कृष्ण मंदिर कनीना मंडी से निशान पदयात्रा प्रारंभ होगी जो श्री श्याम मंदिर बस स्टैंड कनीना पंहुचेगी।
