सरकार की नई वॉटर पॉलिसी का नागरिक उठाएं लाभ,जल्द लें सीवर और पानी के कनेक्शन

0

समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद
। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा प्रदेशवासियों को दी गई नई वॉटर पॉलिसी के तहत नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के दिशा-निर्देशों पर तथा निगम की अतिरिक्त आयुक्त सलोनी शर्मा के मार्गदर्शन में लगातार पानी और सीवर कनेक्शनों को वैध और नया कनेक्शन कराने के उद्देश्य से नगर निगम फरीदाबाद द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कुल पांच स्थानों पर विशेष कैंप आयोजित किए गए।
विभिन्न कैंप में आज 178 आवेदन प्राप्त हुए। पर्वतीया कॉलोनी बूस्टर पर आयोजित कैंप में आज 95 आवेदन सीवर के पानी के कनेक्शन के प्राप्त हुए।
नगर निगम द्वारा पानी और सीवर के लिए दिए जा रहे कनेक्शन में लोगों को काफी राहत मिल रही है लोगों को अब इधर-उधर चक्कर न काटकर सीधे कनेक्शन की फाइल जमा हो जाती है।
अधीक्षण अभियंता ओमवीर सिंह और कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार ने विभिन्न कैंपों का जायजा लिया ।
पानी और सीवर का कनेक्शन लेने वाले सेक्टर 10 निवासी अजय सिंघल ने निगम प्रशासन सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि कैंप में कार्य आसानी से हो रहा है।
इसके अलावा सेक्टर 7 निवासी अमित कुमार ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है एक स्थान पर ही आकर पानी का कनेक्शन की फाइल मंजूर हो रही है और यहां कर्मचारी भी उन्हें पूरा सहयोग करते हुए दिखाई दिए हैं।

इन कैंपों का आयोजन नागरिकों को एक ही स्थान पर पानी एवं सीवर कनेक्शन से संबंधित समस्याओं के समाधान और वैधीकरण की सुविधा प्रदान करने के लिए किया गया, जिससे आमजन को निगम कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।

आज आयोजित किए गए कैंप निम्न स्थानों पर लगाए गए—
बल्लभगढ़ की भाटिया कॉलोनी स्थित शिव मंदिर,
सेक्टर 7 वार्ड कार्यालय,
ओल्ड फरीदाबाद अशोका एनक्लेव,
पर्वतीय कॉलोनी बूस्टर और मुजेसर गांव के सामुदायिक भवन में ये कैंप लगाए गए और कल भी यहां पर कैंप लगाए जाएंगे।
कैंपों में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपने पानी और सीवर कनेक्शनों को नियमित/वैध कराने की प्रक्रिया पूरी की। निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मौके पर ही आवेदन स्वीकार कर आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया।
नगर निगम प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे अपने पानी और सीवर कनेक्शन समय रहते वैध कराएं और नगर निगम द्वारा लगाए जा रहे इन कैंपों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। वार्ड कार्यालय सेक्टर 7 में एसडीओ सुरेंद्र खट्टर, जेई अंकित गोयल, निगम के एडवाइजर अनिल मेहता,निगम पीआरओ जोगेंद्र सिंह, रेजिडेंट वेलफेयर के सदस्य रूमा नंबरदार, अजीत नंबरदार,प्रेम मदान सहित सेक्टर के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *