अनक्लेमड डिपॉजिट/डीईएएफ खातों के निस्तारण हेतु विशेष शिविर फेज–IX का सफल आयोजन : उपायुक्त अखिल पिलानी
– जिला नूंह के विभिन्न बैंकों द्वारा अब तक लगभग 93.47 लाख रुपये की अवशेष/डीईएएफ राशि का सफलतापूर्वक निस्तारण
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह |अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय (एलडीएम ऑफिस), केनरा बैंक, नूंह के तत्वावधान में अवशेष जमा अनक्लेमड डिपॉजिट एवं डीईएएफ खातों के निस्तारण के लिए विशेष शिविर फेज–IX का सफल आयोजन आज मीटिंग हॉल, मिनी सचिवालय, नूंह में किया गया। इस विशेष शिविर में उपायुक्त अखिल पिलानी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
उपायुक्त अखिल पिलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर वित्तीय सेवाएं विभाग, भारत सरकार द्वारा 01 अक्तूबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक देशभर में चलाए जा रहे विशेष अभियान “आपकी पूंजी – आपका अधिकार” का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस अभियान के अंतर्गत जिला नूंह के विभिन्न बैंकों द्वारा अब तक लगभग 93.47 लाख रुपये की अवशेष/डीईएएफ राशि का सफलतापूर्वक निस्तारण किया जा चुका है, जो अभियान की एक बड़ी उपलब्धि है।
उपायुक्त ने बताया कि शिविर में जिले के 80 से अधिक नागरिकों ने भाग लिया और शिविर में पहुंचकर अपने डीईएएफ/अवशेष खातों से संबंधित समस्याओं का समाधान विभिन्न बैंकों एवं बीमा कंपनियों से सीधे संवाद कर प्राप्त किया।
उपायुक्त अखिल पिलानी ने उपस्थित बैंक प्रतिनिधियों एवं प्रतिभागियों से अपील की कि वे इस अभियान के उद्देश्यों की जानकारी अपने परिवारजनों, रिश्तेदारों एवं समाज के अन्य लोगों तक भी पहुंचाएं, ताकि अधिक से अधिक नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकें। उन्होंने शिविर को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना की तथा पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
शिविर का विशेष आकर्षण यह रहा कि 10 वर्ष से अधिक अवधि से अवशेष पड़े खातों के अंतर्गत 30 से अधिक ग्राहकों को उनके निस्तारित दावों के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जिससे ग्राहकों को बड़ी राहत मिली।
शिविर के दौरान 01 अक्तूबर 2025 से वर्तमान तिथि तक निस्तारित अवशेष खातों के त्वरित समाधान पर विशेष जोर दिया गया। विभिन्न बैंकों द्वारा मौके पर ही दस्तावेज सत्यापन, दावा निस्तारण, प्रमाण पत्र वितरण तथा ग्राहक सहायता से संबंधित सेवाएं प्रदान की गईं।
उपायुक्त अखिल पिलानी ने सभी सहभागी बैंक प्रतिनिधियों, एलआईसी अधिकारियों एवं उपस्थित नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि अवशेष जमा निस्तारण से जुड़े ऐसे शिविर भविष्य में भी आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि आमजन अपनी पूंजी को सुरक्षित रूप से प्राप्त कर सकें।
एलडीएम नूंह सागर फाल्दू ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आमजन को उनकी निष्क्रिय अथवा अवशेष जमा पूंजी की जानकारी उपलब्ध कराना तथा पात्र दावेदारों को उनकी राशि शीघ्रता से वापस दिलाना है। उन्होंने कहा कि यह पहल वित्तीय समावेशन एवं ग्राहक हित संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।
कार्यक्रम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक, भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रतिनिधि, म्यूचुअल फंड प्रतिनिधि तथा एलडीएम कार्यालय के अधिकारी उपस्थित रहे।
