पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत उपमंडल फिरोजपुर झिरका का गांव दोहा बना मॉडल सोलर गांव

0

– मॉडल सोलर गांव प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल
– गांव दोहा के समग्र सोलर विकास के लिए मिलेंगे एक करोड़ रुपए
City24News/सुनील दीक्षित
नूंह 
| प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आयोजित मॉडल सोलर गांव प्रतियोगिता में जिला नूंह के उपमंडल फिरोजपुर झिरका के गांव दोहा का चयन कर लिया गया है। प्रतियोगिता में जिला के चयनित 37 गांवों में से गांव दोहा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए मॉडल सोलर गांव का दर्जा हासिल किया है। इसके साथ ही गांव दोहा को सोलर ऊर्जा आधारित समग्र विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग की जिला स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य प्रत्येक जिले में एक आदर्श सोलर गांव विकसित करना है, ताकि गांवों को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जा सके और स्वच्छ व हरित ऊर्जा को बढ़ावा मिले। इस योजना के तहत गांव दोहा को अब पूरी तरह सोलर ऊर्जा से युक्त मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि एक करोड़ रुपए की इस राशि से गांव दोहा में रिहायशी व सार्वजनिक भवनों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इसके अलावा सभी घरों में सोलर आधारित लाइट व्यवस्था, सोलर आधारित जल आपूर्ति प्रणाली, कृषि कार्यों के लिए सोलर पंप तथा गांव की गलियों व सड़कों पर सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाकर आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जाएगा।

इस योजना से गांव के लोगों को 24 घंटे स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध होगी, बिजली बिलों पर होने वाला खर्च कम होगा और पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। गांव दोहा आने वाले समय में पूरे जिले के लिए एक प्रेरणादायी मॉडल सोलर गांव के रूप में उभरेगा। उन्होंने गांववासियों को बधाई देते हुए कहा कि गांव दोहा की यह उपलब्धि अन्य गांवों के लिए भी सोलर ऊर्जा अपनाने और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरणा बनेगी। बैठक में जिला परिषद के अध्यक्ष जान मोहम्मद सहित जिला स्तरीय कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *