सुशासन सप्ताह को लेकर डीएसपी ने पुलिस कर्मचारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
-कनीना सिटी थाने में आयोजित की गई बैठक
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | जिले भर में 19 से 25 दिसंबर तक मनाए जा रहे सुशासन सप्ताह को लेकर शुक्रवार को कनीना के डीएसपी दिनेश कुमार ने पुलिस के अनुसंधानकर्ताओं तथा कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। कनीना शहर थाना परिसर में आयोजित बैठक में उन्होंने पुलिस कर्मियों से कहा कि इस सप्ताह प्रशासन गांव की ओर रुख करेगा। जिसके माध्यम से आमजन की विभिन्न समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन द्वारा शुरू किए इस सुशासन सप्ताह को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के दिशा निर्देशन में प्रत्येक पुलिस थाने में बैठक आयोजित कर पुलिस कर्मचारियों को जनहित से जुड़ी समस्याओं के निदान को लेकर अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर व गांव की सुंदरता को लेकर आमजन प्रशासन का सहयोग करें और आपसी तालमेल से जन समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने बैठक में उपस्थित सिटी थाना इंचार्ज संदीप हुड्डा, सदर थाना इंचार्ज देवेंद्र सिंह सहित पुलिस कर्मचारियों को जन समस्याओं का तत्परता से निदान करने के निर्देश दिए गए।
कनीना-कनीना में आयोजित बैठक में पुलिस कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देते डीएसपी दिनेश कुमार।
